ETV Bharat / state

झज्जर में तड़पता रहा चोटिल मोर, 8 घंटे बाद अधिकारियों ने ली सुध - घायल मोर झज्जर

झज्जर में एक मोर को कुत्तों ने घायल कर दिया. गांव के लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी, जिसके करीब 8 घंटे बाद अधिकारी मौके पर पहुंची और मोर को इलाज के लिए ले गए.

peacock injured in jhajjar
झज्जर में तड़पता रहा चोटिल मोर
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 6:17 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 9:36 AM IST

झज्जर: एक बार फिर से वन्य प्राणी विभाग की लापरवाही सामने आई है. गांव कबलाना में राष्ट्रीय पक्षी मोर 8 घंटे तक घायल अवस्था में तड़पता रहा, लेकिन बार-बार फोन करने के बावजूद भी अधिकारी मोर को लेने नहीं पहुंचे.जब मामला मीडिया ने मामले में दखल दिया तो उसके बाद ही विभाग के कर्मचारी गांव कबलाना पहुंचे और घायला अवस्था में तड़प रहे मोर को अपने साथ ले गए.

झज्जर में तड़पता रहा चोटिल मोर, 8 घंटे बाद अधिकारियों ने ली सुध

जानकारी के मुताबिक गांव कबलाना में मंगलवार को सुबह के समय राष्ट्रीय पक्षी मोर को गांव के ही कुत्तों ने नोच दिया. ग्रामीणों जब तक की मोर को कुत्तों से छुड़वा पाते तब तक मोर बुरी तरह से जख्मी हो चुका था. ग्रामीणों ने अपने स्तर पर उसका उपचार करते हुए इस घटना की सूचना विभाग को फोन पर दी लेकिन 8 घंटे तक विभाग का कोई भी कर्मचारी कबलाना गांव नहीं पहुंचा.

ये भी पढ़िए: गुरुग्राम: कोरोना के चलते सरकारी ऑफिसों में काम बंद करने के नोटिस चस्पा

मामला मीडिया कर्मियों के संज्ञान में आने के बाद विभाग के कर्मचारी घटना के 8 घंटे बाद गांव कबलाना पहुंचे और घायल मोर को इलाज के लिए अपने साथ ले गए. फिलहाल विभाग के चिकित्सकों द्वारा घायल मोर का इलाज किया जा रहा है.

झज्जर: एक बार फिर से वन्य प्राणी विभाग की लापरवाही सामने आई है. गांव कबलाना में राष्ट्रीय पक्षी मोर 8 घंटे तक घायल अवस्था में तड़पता रहा, लेकिन बार-बार फोन करने के बावजूद भी अधिकारी मोर को लेने नहीं पहुंचे.जब मामला मीडिया ने मामले में दखल दिया तो उसके बाद ही विभाग के कर्मचारी गांव कबलाना पहुंचे और घायला अवस्था में तड़प रहे मोर को अपने साथ ले गए.

झज्जर में तड़पता रहा चोटिल मोर, 8 घंटे बाद अधिकारियों ने ली सुध

जानकारी के मुताबिक गांव कबलाना में मंगलवार को सुबह के समय राष्ट्रीय पक्षी मोर को गांव के ही कुत्तों ने नोच दिया. ग्रामीणों जब तक की मोर को कुत्तों से छुड़वा पाते तब तक मोर बुरी तरह से जख्मी हो चुका था. ग्रामीणों ने अपने स्तर पर उसका उपचार करते हुए इस घटना की सूचना विभाग को फोन पर दी लेकिन 8 घंटे तक विभाग का कोई भी कर्मचारी कबलाना गांव नहीं पहुंचा.

ये भी पढ़िए: गुरुग्राम: कोरोना के चलते सरकारी ऑफिसों में काम बंद करने के नोटिस चस्पा

मामला मीडिया कर्मियों के संज्ञान में आने के बाद विभाग के कर्मचारी घटना के 8 घंटे बाद गांव कबलाना पहुंचे और घायल मोर को इलाज के लिए अपने साथ ले गए. फिलहाल विभाग के चिकित्सकों द्वारा घायल मोर का इलाज किया जा रहा है.

Last Updated : Mar 19, 2020, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.