झज्जर: हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की तरफ से खादी को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश भर में खादी स्टोर खोले जा रहे हैं. पहला खादी स्टोर पंचकूला में खोला गया है. और दूसरे खादी स्टोर का शुभारंभ वीरवार को झज्जर में किया गया. हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की चेयरपर्सन गार्गी कक्कड़ ने झज्जर के बर्फखाना रोड पर खादी स्टोर का उद्घाटन किया.
झज्जर में खादी स्टोर
यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि खादी स्टोर खोलने के लिए चार श्रेणी बनाई गई हैं, जिसमें ग्रामीण में एक, छोटे शहर में एक, नगर में दो तथा क्लास वन सिटी में हर पांच किलोमीटर पर खोले जाएंगे. क्लास वन सिटी में इसकी लिमिट केवल चार की रखी गई है.
घर की हर जरूरत का सामान
उन्होंने बताया कि इस समय हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का सामान हैफेड के स्टोरों पर बिक रहा है. इन स्टोरों पर वस्त्र के साथ-साथ दिनचर्या में इस्तेमाल होने वाली ग्रामोद्योग में बनी स्वदेशी वस्तुएं मिल रही हैं. जिसमें कॉस्टमेटिक, सर्फ, साबुन, अचार, मुरबा, हेयर ऑयल, मेंहदी, हैफेड का आटा, सरसों का तेल, धूप-अगरबत्ती, चाय की पत्ती, रिफाइड ऑयल, विभिन्न प्रकार के मसाले, बैल्ट सहित अन्य प्रोडेक्ट मिलेंगे.
लोगों को मिलेंगे अच्छे प्रोडेक्ट
साथ ही उन्होंने बताया कि अच्छे प्रोडेक्ट बनाने वाले को अपने साथ जोड़ लेगा ताकि उनका प्रोडेक्ट आसानी से हरखादी स्टोर पर बिक सके. इससे बोर्ड द्वारा वित्तिय सहायता प्राप्त करने वाली इकाईयों को अपना उत्पाद बेचने में मदद मिलेगी तथा इकाईयों से माल बोर्ड से उचित दरों पर खरीद करके इन बिक्री केंद्रों के माध्यम से बेचा जाएगा.
खादी से लोगों को मिलेगा रोजगार
हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की चेयरपर्सन गार्गी कक्कड़ ने बताया कि खादी ग्राम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2017 से वर्ष 2019 तक 11 यूनिट लगाई गई हैं. यूनिटों में ओर प्रोग्रेस करने पर भी विचार किया जाएगा. 25 नए रोजगार शुरू हुए हैं तथा 70 लाख से 75 लाख रुपये की सब्सिडी दी गई है. मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का मिशन है कि हरियाणा प्रदेश में खादी एवं ग्रामोद्योग को बढ़ावा दिया जाए, ताकि ग्रामीणों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें.
ये भी पढ़ें:-विधानसभा में गूंजा झज्जर मेडिकल कॉलेज का मुद्दा, धरने पर बैठे छात्रों ने विपक्ष का जताया आभार
खादी स्टोर से ग्रामोद्योग को बढ़ावा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मुहिम से हरियाणा में यह स्टोर खुलने शुरू हो गए हैं. हरियाणा में हर जगह खादी के स्टोर खुले, जब खादी स्टोर खुलेगें तो ग्रामोद्योग भी बढ़ेगा. स्टोर पर सस्ते दामों में खादी ग्राम उद्योग में बना सामान लोगों को मिल पाएगा. खादी मित्र के रूप में हैफेड़ को साथ जोड़ा गया है. इन हरखादी स्टोरों में हैफेड़ का सामान भी मिलेगा.
लोगों को लोन पर सब्सिडी
खादी मित्र के साथ ओर भी लोगों और संस्थाओं को जोड़ने का कार्य किया जाएगा ताकि एक स्मार्ट स्टोर बनकर शहर में खुलें. ऐसा करने से खादी को बढ़ावा मिलेगा और खादी मित्रों को भी बढ़ावा मिलेगा. खादी बोर्ड 20 हजार रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक लोन सस्ती दरों पर दे रहा है. महिला एवं आरक्षित वर्ग के पुरूषों को लोन पर 35 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जा रही है. वहीं सामान्य वर्ग के पुरूषों को 25 प्रतिशत पर लोन पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है. लोन के इच्छुक व्यक्ति बोर्ड की साईट पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं.