झज्जर: हरियाणा के झज्जर में आज सहारा इंडिया बैंक (Sahara India Bank in Jhajjar) में लोगों के पैसे जमा करने वाले एजेंट इकट्ठा हुए और उन्होंने बैंक में जमा कराए पैसे वापिस दिलाने की मांग को लेकर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. उनका कहना है कि उन्होंने सहारा बैंक में अपने और अन्य लोगों के अरबों रुपए सहारा बैंक में जमा कराए थे. लेकिन अब सहारा बैंक पैसे देने से इंकार कर रहा है. इसी के चलते आज वो यहां इकट्ठा हुए और जिला उपाय अपने पैसे दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंप रहे हैं.
दरअसल सहारा बैंक के एजेंट मतानहैल निवासी सुमन ने बताया कि उसने अपने खुद के 10 से 12 लाख रुपए और अन्य लोगों के करीब 80 लाख रुपए सहारा बैंक में जमा कराए हैं. लेकिन अब सहारा इंडिया बैंक ने पैसे देने से इनकार कर दिया है जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जब उन्होंने अपनी समस्याएं सहारा बैंक को बताई तो उन्हें सिर्फ पैसे वापस देने का केवल आश्वासन दिया जाता है.
उनका कहना है कि पैसे सहारा इंडिया बैंक में जमा किये थे लेकिन अब बैंक द्वारा हाथ खड़े किए जाने के बाद लोग एजेंट के घर पर आते हैं और अपने पैसे की डिमांड करते हैं. जब उनको बैंक की हकीकत बताते हैं तो वह उल्टा हमें बेइज्जत करते हैं. बच्चों के सामने मारपीट करते हैं. एजेंट जिस कगार पर खड़े हैं उसका जिम्मेवार सिर्फ और सिर्फ सहारा बैंक है.
ये भी पढ़ें- कैप्टन अभिमन्यु की भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती, बोले- प्रदेश की अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर बहस करने को तैयार
साल 2012 तक सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन उसके बाद बैंक और सरकार की कार्यशैली अचानक बदल गई और उसके बाद बैंक ने एजेंटों को पैसे देने बंद कर दिए. झज्जर जिले में करीब 500 एजेंट है और करीब दो लाख जमा करता है और एजेंटों तथा जमा कर्ताओं के मिलाकर अरबों रुपए बैंक में जमा है. बैंक में जमा पैसे की मांग करते हुए उपभोक्ताओं ने बैंक के सामने (Consumers protested against bank) प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में पीएम मोदी और सीएम खट्टर की तस्वीर के साथ सेल्फी की होड़