झज्जरः पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नागरिकता संशोधन कानून पर हो रही हिंसक घटनाओं की निंदा की है. उन्होंने कहा कि देश ने आजादी की लड़ाई भी अहिंसा के रास्ते पर चलकर लड़ी थी तो आज ये हालात क्यों. हुड्डा ने कहा कि विचारों की भिन्नता हो सकती है लेकिन हिंसक विरोध नहीं होना चाहिए. ऐसे में जनता जो भी सवाल पूछती है, सरकार को उसका जवाब देना चाहिए.
कांग्रेस की तरफ बढ़ा जनता का रूख- हुड्डा
झारखंड चुनाव के परिणाम पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बन रही है. उन्होंने कहा कि देश की जनता का रूख अब कांग्रेस की तरफ हो चुका है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए हुड्डा ने कहा कि आज जनता बीजेपी की नीतियों से परेशान है. आज हालात ये हैं कि पूरे देश में हिंसक घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में जनता अब बीजेपी से परेशान हो चुकी है.
चरण सिंह नंबरदार को दी श्रद्धांजलि
भूपेंद्र हुड्डा बहादुरगढ़ में कांग्रेस नेता कुलबीर नंबरदार के पिता के निधन पर शोक प्रकट करने के लिए नया गांव में मौजूद थे. उन्होंने कहा कि चरण सिंह नंबरदार हंसमुख व्यक्तित्व के मिलनसार व्यक्ति थे जो समाज के हर काम में हमेशा आगे रहते थे. उन्होंने अपने परिवार को भी उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए समाजसेवा और भाईचारे को बढ़ाने का काम करने को कहा है.
ये भी पढ़ेंः 'सत्याग्रह' में राहुल का मोदी पर प्रहार - 'आपने देश को सिर्फ बांटना सीखा है'
CAA और NRC पर बवाल
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से देश के कई राज्यों में सीएए और एनआरसी के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. इस दौरान कई लोग घायल हुए हैं. रेलवे स्टेशन, ट्रेन और बसों को जला दिए गए हैं. हावड़ा जिले में कुछ शरारती तत्वों द्वारा बमबाजी भी की गई है. हालांकि इस तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए ही पुलिस सतर्कता बरत रही है.