ETV Bharat / state

पत्नी के साथ हुआ दुष्कर्म तो पति ने ब्लेड से काट दिया गला, खुद भी लगा ली फांसी

सुबह करीब 7 बजे जब उनका छोटा बेटा सोकर उठा तो उसने फर्श पर मां का शव खून से लथपथ और पिता को फंदे पर झूलते देखा. दरवाजे पर ऊपर वाली कुंडी लगी हुई थी जिसे बच्चे ने कुर्सी पर चढ़कर खोला. डरा-सहमा हुआ बच्चा दादा-दादी के पास पहुंचा.

wife raped, husband cut her neck with blade, hanged himself in hisar barwala
पत्नी के साथ हुआ दुष्कर्म तो पति ने ब्लेड से काट दिया गला
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 7:28 PM IST

हिसार: बरवाला के गांव बोबुआ में दिल को दहलाने वाली घटना सामने आई है. बरवाला में पत्नी की हत्या के बाद पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने घटना स्थल से सुसाइट नोट बरामद किया है. जिसमें लिखा था कि महिला के साथ दो नाबालिग बच्चों ने रेप किया है. जानकारी के अनुसार पत्नी के साथ हुए गैंगरेप से आहत होकर और बदनामी के डर से दंपति ने सुसाइड कर लिया. पति ने पहले पत्नी की ब्लेड से गला काटकर हत्या की फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी.

मृतक पति ने सुसाइड नोट में बयां की दर्दनाक दास्तां

मृतक पेशे से मजदूरी करता था. उसने सुसाइड नोट में लिखा था कि, 'मैं घर से बाहर गया हुआ था. जब मैं आया तो मुझे मेरी पत्नी रोती मिली. पूछा तो वह बोली कि शैतानों ने मेरे साथ जबरदस्ती की है. जीने का कोई फायदा नहीं है. अब मौत ही अच्छी है. मैंने बोला कि पुलिस में शिकायत करते हैं. तो वो बोली कि दरखास्त का कोई फायदा नहीं है. मेरी जान ले लो. मैं बोला कि तेरी जान लेने से मैं गुनाहगार हो जाऊंगा. दोषी तो आराम से रहेंगे, फिर वह बोली कि तुम क्या चाहते हो, मैं बोला कि मेरी जान भी तेरे साथ जाएगी. हमारे पास कोई भी उपाय नहीं था. हमारी मौत के जिम्मेवार वो दोनों युवक हैं.'

पत्नी के साथ हुआ दुष्कर्म तो पति ने ब्लेड से काट दिया गला, देखिए वीडियो

'सबसे पहले 7 साल के बेटे ने देखा वो खौफनाक मंजर'

बरवाला थाना एसएचओ कुलदीप ने जानकारी दी कि दंपती के 2 बेटे हैं. बड़ा बेटा पास में ही रहने वाले दादा-दादी के पास रहता है. 7 वर्षीय छोटे बेटे को अपने पास रखते थे. सुबह करीब 7 बजे बेटा सोकर उठा तो उसने फर्श पर मां का शव खून से लथपथ और पिता को फंदे पर झूलते देखा था. दरवाजे पर ऊपर वाली कुंडी लगी हुई थी जिसे बच्चे ने कुर्सी पर चढ़कर खोला. सहमा हुआ बच्चा दादा-दादी के पास पहुंचा. जिसने खौफनाक मंजर के बारे में बताया.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने मृतका के भाई संजय की शिकायत पर उसके मृतक जीजा के खिलाफ हत्या और 2 आरोपी नाबालिग युवकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज किया है.

ये पढ़ें- पंडित जसराज को पसंद था हरियाणवी चूरमा और हलवा, फतेहाबाद में आज भी है पैदाइशी घर

हिसार: बरवाला के गांव बोबुआ में दिल को दहलाने वाली घटना सामने आई है. बरवाला में पत्नी की हत्या के बाद पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने घटना स्थल से सुसाइट नोट बरामद किया है. जिसमें लिखा था कि महिला के साथ दो नाबालिग बच्चों ने रेप किया है. जानकारी के अनुसार पत्नी के साथ हुए गैंगरेप से आहत होकर और बदनामी के डर से दंपति ने सुसाइड कर लिया. पति ने पहले पत्नी की ब्लेड से गला काटकर हत्या की फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी.

मृतक पति ने सुसाइड नोट में बयां की दर्दनाक दास्तां

मृतक पेशे से मजदूरी करता था. उसने सुसाइड नोट में लिखा था कि, 'मैं घर से बाहर गया हुआ था. जब मैं आया तो मुझे मेरी पत्नी रोती मिली. पूछा तो वह बोली कि शैतानों ने मेरे साथ जबरदस्ती की है. जीने का कोई फायदा नहीं है. अब मौत ही अच्छी है. मैंने बोला कि पुलिस में शिकायत करते हैं. तो वो बोली कि दरखास्त का कोई फायदा नहीं है. मेरी जान ले लो. मैं बोला कि तेरी जान लेने से मैं गुनाहगार हो जाऊंगा. दोषी तो आराम से रहेंगे, फिर वह बोली कि तुम क्या चाहते हो, मैं बोला कि मेरी जान भी तेरे साथ जाएगी. हमारे पास कोई भी उपाय नहीं था. हमारी मौत के जिम्मेवार वो दोनों युवक हैं.'

पत्नी के साथ हुआ दुष्कर्म तो पति ने ब्लेड से काट दिया गला, देखिए वीडियो

'सबसे पहले 7 साल के बेटे ने देखा वो खौफनाक मंजर'

बरवाला थाना एसएचओ कुलदीप ने जानकारी दी कि दंपती के 2 बेटे हैं. बड़ा बेटा पास में ही रहने वाले दादा-दादी के पास रहता है. 7 वर्षीय छोटे बेटे को अपने पास रखते थे. सुबह करीब 7 बजे बेटा सोकर उठा तो उसने फर्श पर मां का शव खून से लथपथ और पिता को फंदे पर झूलते देखा था. दरवाजे पर ऊपर वाली कुंडी लगी हुई थी जिसे बच्चे ने कुर्सी पर चढ़कर खोला. सहमा हुआ बच्चा दादा-दादी के पास पहुंचा. जिसने खौफनाक मंजर के बारे में बताया.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने मृतका के भाई संजय की शिकायत पर उसके मृतक जीजा के खिलाफ हत्या और 2 आरोपी नाबालिग युवकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज किया है.

ये पढ़ें- पंडित जसराज को पसंद था हरियाणवी चूरमा और हलवा, फतेहाबाद में आज भी है पैदाइशी घर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.