हिसार: हिसार के गांव तलवंडी राणा में एक स्कूली छात्र पर कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में छात्र गंभीर घायल हो गया और उसे हिसार सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. पीड़ित छात्र सेंट फ्रांसिस स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र है. बताया जा रहा है कि स्कूल से घर लौटते वक्त लगभग आधा दर्जन युवकों ने उसे घेर लिया और उस पर चाकू से हमला किया था. हमलावार कुछ युवकों ने सरकारी स्कूल की वर्दी पहनी हुई थी.
हिसार के तलवंडी राणा में सेंट फ्रांसिस स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र पर शुक्रवार को कुछ अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया. पीड़ित छात्र का नाम रितिक बताया जा रहा है और वह 11वीं कक्षा का मेडिकल का छात्र है. जानकारी के अनुसार रितिक स्कूल की छुट्टी होने के बाद शुक्रवार दोपहर को अपने दोस्तों के साथ पैदल ही घर जा रहा था. उस दौरान कुछ युवकों ने उसे स्कूल से कुछ दूरी पर रोक लिया.
पढ़ें : रेवाड़ी में 12वीं के छात्र की पीट पीटकर हत्या, वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार
रितिक ने बताया कि जिन छात्रों ने उसे रोका था, उनमें से कई छात्रों ने सरकारी स्कूल की ड्रेस पहनी हुई थी और कई छात्र जो बाद में आए थे. वह सभी सिविल ड्रेस में थे. इस दौरान हमलावर छात्रों में से एक छात्र ने उससे कहा कि तुमने मेरे भाई के साथ सही नहीं किया है. रितिक ने बताया कि जिस छात्र ने उसे यह बात कही थी. वह उसे जानता भी नहीं है. इसके कुछ देर बाद ही अचानक ही उन छात्रों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.
पढ़ें : करनाल का नटवरलाल: भाई को विदेश भेजने के लिए एक ही जमीन पर 3 बार लिया लोन, 6 महीने बाद गिरफ्तार
छात्रों ने रितिक को डंडों से मारा. इसके बाद चाकू निकालकर पेट में घोंपने की कोशिश की. हमलावर छात्र जब पेट में चाकू घोंपने में असफल हो गए तो वे रितिक के पैर में वार करके फरार हो गए. इस दौरान साथी छात्रों द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और रितिक के परिजनों को फोन कर हिसार में छात्र पर हमला की जानकारी दी और मौके पर बुलाया. परिजनों ने घायल रितिक को हिसार सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने पीड़ित छात्र के बयानों के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.