ETV Bharat / state

HAU से अब होगा रसायन और उर्वरक में डिप्लोमा कोर्स, जानिए जरूरी बातें - हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय रसायन उर्वरक डिप्लोमा कोर्स

एचएयू (हिसार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी) में रसायन और उर्वरक में एक साल का डिप्लोमा कोर्स कराया जाएगा. जिसके लिए 30 सीटें निर्धारित की गई हैं. इस डिप्लोमा में दाखिला 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों और संबंधित क्षेत्र में अनुभव के 80 : 20 के अनुपात में किया जाएगा.

one year diploma course in chemicals and fertilizers will start in haryana agricultural university hisar
HAU से अब होगा रसायन और उर्वरक में डिप्लोमा कोर्स, जानिए जरूरी बातें
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 9:53 AM IST

हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में पहली बार कृषि रसायन और उर्वरक में एक वर्षीय डिप्लोमा शुरू किया जा रहा है. जो युवाओं को स्वावलंबी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

30 सीटों पर होगा दाखिला

पहली बार शुरू होने वाले इस एक वर्षीय डिप्लोमा में कुल 30 सीट निर्धारित की गई हैं, जिसमें से अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 20 प्रतिशत, पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों के लिए 27 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत सीटों को निर्धारित किया गया है. कुलपति केपी सिंह ने बताया कि आवदेन के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है और 18 से 55 वर्ष तक की आयु वर्ग के उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते हैं.

कोर्स संबंधी फीस, दाखिला प्रक्रिया और अन्य जानकारियों को उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.hau.ac.in से प्राप्त कर सकते हैं. कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके सहरावत ने बताया कि इस कोर्स में दाखिला कृषि महाविद्यालय हिसार, कृषि महाविद्यालय कौल (कैथल) और कृषि महाविद्यालय बावल (रेवाड़ी) के लिए अलग-अलग होंगे और उनकी कक्षाएं भी अलग-अलग लगाई जाएंगी.

सहरावत ने बताया कि दो सेमेस्टर वाले इस डिप्लोमा में दाखिला 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों और संबंधित क्षेत्र में अनुभव के 80 : 20 के अनुपात में किया जाएगा. इसके लिए कम से कम 6 महीने और अधिकतम दो वर्ष का अनुभव ही मान्य होगा.

ये भी पढ़िए: नवचयनित PGT शिक्षकों को मिलेगा अपनी पसंद का स्टेशन, करना होगा ऑनलाइन आवेदन

कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एस.के. सहरावत ने बताया कि ये डिप्लोमा उन अभ्यार्थियों के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा जिनको कृषि रसायन और उर्वरक संबंधी कृषि की आधारभूत जानकारी नहीं है. ये डिप्लोमा कृषि रसायन और उर्वरक संबंधी कृषि में उपयोग के लिए विस्तार कार्यकर्ता, एग्री इनपुट डीलर और अन्य तकनीकी योग्यता को बढ़ाने में सहायक होगा.

हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में पहली बार कृषि रसायन और उर्वरक में एक वर्षीय डिप्लोमा शुरू किया जा रहा है. जो युवाओं को स्वावलंबी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

30 सीटों पर होगा दाखिला

पहली बार शुरू होने वाले इस एक वर्षीय डिप्लोमा में कुल 30 सीट निर्धारित की गई हैं, जिसमें से अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 20 प्रतिशत, पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों के लिए 27 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत सीटों को निर्धारित किया गया है. कुलपति केपी सिंह ने बताया कि आवदेन के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है और 18 से 55 वर्ष तक की आयु वर्ग के उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते हैं.

कोर्स संबंधी फीस, दाखिला प्रक्रिया और अन्य जानकारियों को उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.hau.ac.in से प्राप्त कर सकते हैं. कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके सहरावत ने बताया कि इस कोर्स में दाखिला कृषि महाविद्यालय हिसार, कृषि महाविद्यालय कौल (कैथल) और कृषि महाविद्यालय बावल (रेवाड़ी) के लिए अलग-अलग होंगे और उनकी कक्षाएं भी अलग-अलग लगाई जाएंगी.

सहरावत ने बताया कि दो सेमेस्टर वाले इस डिप्लोमा में दाखिला 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों और संबंधित क्षेत्र में अनुभव के 80 : 20 के अनुपात में किया जाएगा. इसके लिए कम से कम 6 महीने और अधिकतम दो वर्ष का अनुभव ही मान्य होगा.

ये भी पढ़िए: नवचयनित PGT शिक्षकों को मिलेगा अपनी पसंद का स्टेशन, करना होगा ऑनलाइन आवेदन

कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एस.के. सहरावत ने बताया कि ये डिप्लोमा उन अभ्यार्थियों के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा जिनको कृषि रसायन और उर्वरक संबंधी कृषि की आधारभूत जानकारी नहीं है. ये डिप्लोमा कृषि रसायन और उर्वरक संबंधी कृषि में उपयोग के लिए विस्तार कार्यकर्ता, एग्री इनपुट डीलर और अन्य तकनीकी योग्यता को बढ़ाने में सहायक होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.