नारनौंद: हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के डाटा गांव में निजी स्कूल की तरफ से सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है. डाटा गांव में डीपीएस पब्लिक स्कूल में छोटे बच्चों की कक्षा से लगाई जा रही है. जबकि सरकार ने नौवीं से 12वीं कक्षा लगाने के आदेश दिए हैं. इसके बावजूद भी उपमंडल में कई गांव में निजी स्कूल संचालक अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे.
स्कूल संचालकों की तरफ से छोटे बच्चों को स्कूल में बुलाया जा रहा है. आपको बता दें कि कोरोना के चलते सरकार ने आदेश दिए हुए हैं कि छोटे बच्चों को स्कूल में नहीं बुलाना वही नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों को स्कूल में बुलाना है. इसी के चलते हैं कल भी उपमंडल के गांव खांडा खेड़ी में निजी स्कूलों में सातवीं कक्षा के बच्चों को बुलाया था. गुरुवार को भी डाटा गांव में डीपीएस स्कूल में नर्सरी के बच्चों को स्कूल में बुलाया गया.
इस मामले में नारनौंद के एसडीएम विकास यादव से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में मामला आया है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि ऐसे स्कूल जो सरकार के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं तो उन पर कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़िए: 2 दिन रहेगा हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र, विपक्ष ने जताई नाराजगी