हिसार: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट और मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान विवाद में महिला आयोग ने जांच शुरू कर दी है. मामले की प्रारंभिक जांच करने के लिए महिला आयोग की चेयरपर्सन प्रतिभा सुमन हिसार के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंची. इस दौरान चेयरपर्सन ने सोनाली फोगाट की शिकायत के साथ मामले से जुड़े तथ्य भी लिए.
महिला आयोग की चेयरपर्सन ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली थी और उसी शिकायत के संदर्भ में वह प्राथमिक जांच करने आज हिसार पहुंची हैं. चेयरपर्सन ने वायरल वीडियो भी देखा है और अब प्रारंभिक जांच में कुछ अन्य सबूत भी जुटाए हैं. जिसमें एफआईआर की कॉपी भी है जो सोनाली फोगाट की तरफ से उन्हें दी गई है.
सोनाली फोगाट ने ऑडियो क्लिप भी सुनाया
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सोनाली फोगाट ने उन्हें एक ऑडियो भी सुनाया है जिसमें बड़ी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है जो महिलाओं की मर्यादा को तार-तार करने वाला है. उन्होंने कहा कि पहले तो वह समझ रही थीं कि सोनाली फोगाट ने जो कानून अपने हाथ में लिया है वह गलत है, लेकिन ऑडियो में महिलाओं के प्रति अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी सुनकर उन्हें लगता है कि उस समय जो सोनाली ने किया वह सही है. चेयरपर्सन ने यह भी कहा कि वह किसी के साथ गलत नहीं होने देंगी और जांच निष्पक्ष करके दूध का दूध और पानी का पानी किया जाएगा.
दोनों पक्षों के सुन कर कार्रवाई करेंगे- चेयरपर्सन
पत्रकारों से लगभग 9 मिनट तक उन्होंने बातचीत की जिसमें उन्होंने कई बार ऑडियो क्लिप का जिक्र किया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह ऑडियो क्लिप हिसार के एसपी गंगाराम पूनिया को भी सुनाई जाएगी. चेयरपर्सन ने कहा कि कार्रवाई में दोनों पक्षों को सुना जाएगा और उसके बाद जो भी आगामी कार्रवाई होगी. वो पत्रकारों को भी बता दी जाएगी. चेयरपर्सन ने यह भी कहा कि वह ऑडियो क्लिप सार्वजनिक नहीं की जाएगी, क्योंकि उसमें इतनी अभद्र टिप्पणी है कि वह समाज में सार्वजनिक करने योग्य नहीं है.
फिलहाल इस ऑडियो में है क्या ये तो कोई नहीं जानता, मगर जो भी इस ऑडियो को सुनता है, वो सोनाली के पक्ष में खड़ा हो जाता है. सोनाली ने फेसबुक पर लाइव आकर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुलदीप बिश्नोई के लिए भी यही कहा था कि अगर ऑडियो सुन लोगे तो मुहं छुपाते फिरोगे. ऐसे में यह ऑडियो ही अब इस केस में अहम मानी जा रही है.
ये भी पढ़िए: सोनीपत के जवान ने राइफल से की खुदकुशी, छत्तीसगढ़ के कांकेर में था तैनात