हिसार: प्रेस वार्ता के दौरान चौधरी बीरेद्र सिंह ने बताया कि 20 अप्रैल को कार्यकर्ताओं की सलाह अनुसार रैली करके बृजेंद्र सिंह का नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकता है. इस मौके पर उनके साथ राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, भाजपा हिसार के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पूनिया समेत अनेक भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे. पत्रकार वार्ता में बीरेंद्र सिंह ने बृजेंद्र सिंह की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि हिसार के साथ-साथ 10 की 10 लोकसभा सीटें भाजपा पार्टी जीतकर फिर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करेगी.
कुलदीप बिश्नोई द्वारा दिए गए बयान पर पूछे गए सवाल कि बीरेंद्र सिंह इस्तीफा के नाम पर नौटंकी कर रहे हैं का जवाब देते हुए विरेंद्र सिंह ने कहा कि मेरे सामने कुलदीप की तो बात ही मत करो.
लोकसभा चुनाव में जाट-नॉन जाट का फैक्टर चलने के सवाल का जवाब देते हुए वीरेंद्र सिंह ने कहा कि नॉन जाट कोई जाति ही नहीं है. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण, रामदासिया, जाट समेत अनेक कई जातियों के नाम गिनाते हुए कहा कि यह जातियां हैं. लेकिन नॉन जाट कोई जाति नहीं है. यह केवल उन लोगों की देन है जो समाज में जात पात और धर्म के नाम का जहर फैला कर समाज का भाईचारा खराब करना चाहते हैं.