ETV Bharat / state

हिसार से शुरू होने वाली एयर टैक्सी बदल देगी एयरलाइन बिजनैस का भविष्य- कैप्टन वरुण सिहाग - हिसार एयर टैक्सी सुविधाएं

हिसार में एयर टैक्सी के तौर पर इस्तेमाल होने वाले P2006T एयरक्राफ्ट को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसको चलाने में और देखभाल में काफी कम खर्चा आता है. एक छोटी जगह में इसे रखा जा सकता है.

captain-varun-sihag-director-of-air-taxi-founder-said-that-the-air-taxi-starting-hisar-will-change-the-future-of-airline-business
हिसार शुरू होने वाली एयर टैक्सी
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 4:41 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 6:39 PM IST

हिसार: जिला हिसार एयरपोर्ट से शुरू हो रही देश की पहली एयर टैक्‍सी बहुत जल्दी शुरू होने वाली है. हिसार से देहरादून, धर्मशाला और चंडीगढ़ के लिए एयर टैक्सी का सफर कार से भी सस्ता होगा और इस सफर को सस्ता बनाने में अहम योगदान P2006T एयरक्राफ्ट निभाएगा.

स्पेशल ट्रैक्सी के लिए तैयार किया गया है ये एयरक्राफ्ट

यह एयरक्राफ्ट काफी हल्के और कम ईंधन में भी अधिक दूरी तक यात्रा कराने में सक्षम हवाई जहाज हैं. यूं कहें कि इन विमानों को एयर टैक्सी के लिए ही डिजायन किया गया है. P2006T एयरक्राफ्ट की खासियत यह है कि इसमें 200 हार्स पॉवर का इंजन लगा होता है.

एयरक्राफ्ट की खासियत

  • अधिकतम उड़ान क्षमता- 275 किलोमीटर प्रति घंटा
  • लंबाई- 28.5 फीट
  • ऊंचाई- 8.46 फीट
  • क्षेत्र- 159 वर्ग फीट
  • टेक ऑफ रन- 988 फीट
  • टेक ऑफ डिस्टेंस- 1293 फीट
  • लैंडिंग रन- 758 फीट
  • फ्यूल टैंक- 200 लीटर
  • फ्यूल क्षमता- 34 लीटर प्रति घंटा
  • वजन क्षमता- 411 किलोग्राम

इस एयरक्राफ्ट की अधिकतम उड़ान क्षमता 275 किलोमीटर प्रति घण्टा है. यह 411 किलोग्राम वजन लेकर उड़ने की क्षमता रखते हैं. यह 10 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ सकता है. यही खासियतें एयर टैक्सी को किफायती बनाती हैं.

ये भी पढ़ें- हिसार हवाई अड्डे से होगी देश में पहली एयर टैक्सी की शुरुआत, महज 50 मिनट में पहुंच जाएंगे चंडीगढ़

एयरलाइन बिजनैस का भविष्य बन सकता है ये एयरक्राफ्ट

एयर टैक्सी के फाउंडर डायरेक्टर कैप्टन वरुण सिहाग बताते हैं कि अक्सर एयरक्राफ्ट को चलाना और इनकी देखभाल करना काफी महंगा होता है. यही कारण है कि इसका यात्री किराये पर भी असर पड़ता है. मगर पी 2006 टी एयरक्राफ्ट, एयर टैक्सी को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसको चलाने में और देखभाल में काफी कम खर्चा आता है. एक छोटी जगह में इसे रखा जा सकता है. इसके साथ ही इस एयरक्राफ्ट में वाइड स्पीड रेंज भी है. यह देश में एयरलाइन बिजनेस का भविष्य बनकर भी उभर सकती है.

हिसार: जिला हिसार एयरपोर्ट से शुरू हो रही देश की पहली एयर टैक्‍सी बहुत जल्दी शुरू होने वाली है. हिसार से देहरादून, धर्मशाला और चंडीगढ़ के लिए एयर टैक्सी का सफर कार से भी सस्ता होगा और इस सफर को सस्ता बनाने में अहम योगदान P2006T एयरक्राफ्ट निभाएगा.

स्पेशल ट्रैक्सी के लिए तैयार किया गया है ये एयरक्राफ्ट

यह एयरक्राफ्ट काफी हल्के और कम ईंधन में भी अधिक दूरी तक यात्रा कराने में सक्षम हवाई जहाज हैं. यूं कहें कि इन विमानों को एयर टैक्सी के लिए ही डिजायन किया गया है. P2006T एयरक्राफ्ट की खासियत यह है कि इसमें 200 हार्स पॉवर का इंजन लगा होता है.

एयरक्राफ्ट की खासियत

  • अधिकतम उड़ान क्षमता- 275 किलोमीटर प्रति घंटा
  • लंबाई- 28.5 फीट
  • ऊंचाई- 8.46 फीट
  • क्षेत्र- 159 वर्ग फीट
  • टेक ऑफ रन- 988 फीट
  • टेक ऑफ डिस्टेंस- 1293 फीट
  • लैंडिंग रन- 758 फीट
  • फ्यूल टैंक- 200 लीटर
  • फ्यूल क्षमता- 34 लीटर प्रति घंटा
  • वजन क्षमता- 411 किलोग्राम

इस एयरक्राफ्ट की अधिकतम उड़ान क्षमता 275 किलोमीटर प्रति घण्टा है. यह 411 किलोग्राम वजन लेकर उड़ने की क्षमता रखते हैं. यह 10 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ सकता है. यही खासियतें एयर टैक्सी को किफायती बनाती हैं.

ये भी पढ़ें- हिसार हवाई अड्डे से होगी देश में पहली एयर टैक्सी की शुरुआत, महज 50 मिनट में पहुंच जाएंगे चंडीगढ़

एयरलाइन बिजनैस का भविष्य बन सकता है ये एयरक्राफ्ट

एयर टैक्सी के फाउंडर डायरेक्टर कैप्टन वरुण सिहाग बताते हैं कि अक्सर एयरक्राफ्ट को चलाना और इनकी देखभाल करना काफी महंगा होता है. यही कारण है कि इसका यात्री किराये पर भी असर पड़ता है. मगर पी 2006 टी एयरक्राफ्ट, एयर टैक्सी को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसको चलाने में और देखभाल में काफी कम खर्चा आता है. एक छोटी जगह में इसे रखा जा सकता है. इसके साथ ही इस एयरक्राफ्ट में वाइड स्पीड रेंज भी है. यह देश में एयरलाइन बिजनेस का भविष्य बनकर भी उभर सकती है.

Last Updated : Jan 8, 2021, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.