ETV Bharat / state

हिसार: कोरोना केस मिलने के बाद बडाला गांव कंटेनमेंट जोन घोषित - badala village containment zone

हिसार के बडाला गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद प्रशासन ने ये कदम उठाया था. इसी के साथ ही पड़ोसी गांवों को भी बफर जोन घोषित कर दिया गया है.

Badala Village Containment Zone Declared After Corona Case in hisar
Badala Village Containment Zone Declared After Corona Case in hisar
author img

By

Published : May 17, 2020, 8:40 PM IST

हिसार: जिले के बडाला गांव में कोरोना के मामले आने के बाद गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें इस गांव की डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग करेंगी. पड़ोसी गांवों रोशनखेड़ा, खरबला, बास आजमशाहपुर, भाटोल जाटान और थुराना गांव को बफर जोन घोषित किया गया है.

बता दें कि नारनौंद हल्के के बडाला गांव में कोरोना केस मिलने के बाद बडाला गांव को 28 दिन के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इसके साथ लगते रोशनखेड़ा, खरबला, बास आजमशाहपुर, भाटोल जाटान और थुराना गांव को बफर जोन घोषित किया गया है. इन स्थानों की पूरी निगरानी और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्होंने हांसी में पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के एसडीओ अनिल नरवाल को नियुक्त किया है.

दिल्ली से लौटा नारनौंद में 57 वर्षीय व्‍यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. शुक्रवार को बडाला निवासी अधेड़ सहित खरबला के तीन अन्य संदिग्धों को अग्रोहा मेडिकल के कोरोना अस्पताल रेफर किया गया था. यहां शनिवार शाम को जारी रिपोर्ट में बडाला निवासी व्‍यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला था. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीज के परिजनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.

ये भी जानें-गोहाना में मजदूरों ने प्रशासन पर लगाए अनदेखी के आरोप

नारनौंद के डीएसपी जोगिंद्र राठी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में वाहनों सहित सभी प्रकार की आवाजाही की अनुमति पर रोक लगा दी गई है. कंटेनमेंट जोन के क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिए गए हैं. नाके लगाकर यहां पुलिस बल की तैनाती की गई है. उन्होंने बताया कि बफर जोन में लॉकडाउन के सभी नियमों की सख्ती से अनुपालना करवाई जाएगी.

हिसार: जिले के बडाला गांव में कोरोना के मामले आने के बाद गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें इस गांव की डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग करेंगी. पड़ोसी गांवों रोशनखेड़ा, खरबला, बास आजमशाहपुर, भाटोल जाटान और थुराना गांव को बफर जोन घोषित किया गया है.

बता दें कि नारनौंद हल्के के बडाला गांव में कोरोना केस मिलने के बाद बडाला गांव को 28 दिन के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इसके साथ लगते रोशनखेड़ा, खरबला, बास आजमशाहपुर, भाटोल जाटान और थुराना गांव को बफर जोन घोषित किया गया है. इन स्थानों की पूरी निगरानी और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्होंने हांसी में पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के एसडीओ अनिल नरवाल को नियुक्त किया है.

दिल्ली से लौटा नारनौंद में 57 वर्षीय व्‍यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. शुक्रवार को बडाला निवासी अधेड़ सहित खरबला के तीन अन्य संदिग्धों को अग्रोहा मेडिकल के कोरोना अस्पताल रेफर किया गया था. यहां शनिवार शाम को जारी रिपोर्ट में बडाला निवासी व्‍यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला था. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीज के परिजनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.

ये भी जानें-गोहाना में मजदूरों ने प्रशासन पर लगाए अनदेखी के आरोप

नारनौंद के डीएसपी जोगिंद्र राठी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में वाहनों सहित सभी प्रकार की आवाजाही की अनुमति पर रोक लगा दी गई है. कंटेनमेंट जोन के क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिए गए हैं. नाके लगाकर यहां पुलिस बल की तैनाती की गई है. उन्होंने बताया कि बफर जोन में लॉकडाउन के सभी नियमों की सख्ती से अनुपालना करवाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.