हिसार: श्री कृष्ण जन्माष्ट्मी को लेकर जिले के प्रत्येक मंदिरों को मनमोहक तरीके से सजाया जा रहा है. जिले के प्राचीन काली देवी मंदिर में भी जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां जोरों पर है. मंदिर को सजाने के लिए कोलकाता से कारिगर मंगाए गए हैं.
कारिगरों ने अनेक तरह की झांकियां तैयार किए हैं. जिसमें भगवान कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का वर्णन किया गया है. जिसमें गणेश जी की झांकी के साथ-साथ ताड़का वध,कृष्ण की बाल्य अवस्था और भगवान विष्णु की झांकियां प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहेंगी. पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्सुक्ता है.
वहीं मंदिर के पंडित भारत भूषण ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया जायेगा. इस दिन भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचते है.