हिसार: जिले में ठप्प पड़े कामों को एक बार फिर से शुरू करने की रणनीति प्रशासन की तरफ से बनाई जा रही है. हालांकि जिस तरह से प्रवासी मजदूरों का प्रदेश से पलायन हुआ है उससे ये आसान नहीं लग रहा है, लेकिन फिर भी सरकार की अनुमित के बाद हिसार में करीब 500 छोटी बड़ी फैक्ट्रियां शुरू हो गई हैं.
जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के शुरुआत में जिले में चल रहे विकास कार्य रुक गए, लेकिन वर्तमान में लगभग सभी कार्य शुरू किए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि हिसार में लगभग 500 उद्योग शुरू हो चुके हैं. वहीं ग्रामीण स्तर पर मनरेगा का कार्य भी शुरू किया जा चुका है.
पढ़ें-15 मई से इन इलाकों में चलेंगी बसें, कुछ बातों का रखना होगा विशेष ध्यान
जिला उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 150 प्राइवेट निर्माण कार्य शुरू हो चुके हैं. वहीं लगभग 130 सरकारी निर्माण कार्य शुरू करवाए जा चुके हैं. जिले में पहले से चल रहे निर्माण और विकास कार्यों का बजट पहले ही आ चुका है. इसलिए इन कार्यों पर बजट की कमी का प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा.