गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में अब अपराधियों पर खाकी का खौफ नहीं दिख रहा है. दिनदहाड़े अपराधी किसी भी वारदात को अंजाम दे आसानी से फरार हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला भीम विहार में सामने आया है. जहां एक युवक दिनदहाड़े मकान नंबर 393 की चौथी मंजिल से घरेलू सामान, नकदी और मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो गया.
पीड़ित दिनेश कुमार की मानें तो सोमवार को उनके भाई की पत्नी बच्चे को ट्यूशन छोड़ने के लिए गई थी. उसी दौरान एक युवक उनके घर से नकदी, मोबाइल फोन और सामान चोरी कर फरार हो गया.
ये भी पढे़ं- यमुनानगर: एंटी नारकोटिक्स सेल के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर
चोर इतना शातिर था कि चार से पांच मिनट में ही वारदात को अंजाम दे डाला. इसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है. उन्होंने ये भी बताया कि चोरी की सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
भीम विहार आरडबल्यूए के प्रेजिडेंट जोनी साहू की मानें तो इलाके में आपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. जिसके बारे में सेक्टर-5 थाने में शिकायत दे दी गई है और पुलिस से गश्त बढ़ाने की भी अपील की गई है. सेक्टर-5 के एसएचओ ने आश्वाशन दिया है कि वो इलाके में गश्त बढ़ाने के साथ-साथ अपराधियों पर अंकुश लगाने में कोई कसर नही छोड़ेंगे.
ये भी पढे़ं- टोहाना के एक बंद पड़े मकाल में मिला भ्रूण, अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज