गुरुग्राम: हरियाणा में आने वाले कुछ ही समय में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को देखते हुए सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने अपने प्रचार की गति तेज कर दी है. सीएम खुद जन आशीर्वाद यात्रा लेकर 90 विधानसभाओं का दौरा करने निकल चुके हैं. वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह बीजेपी की जीत को लेकर पूरे आश्वस्त दिख रहे हैं.
बुधवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने दावा किया है कि इस बार भी हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से हासिल की जीत का असर हरियाणा के विधानसभा चुनावों में भी देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछले पांच सालों में लोगों का जुड़ाव भाजपा से रहा है और यही कारण है कि इस बार लोग सिर्फ भाजपा को चाहते हैं.