गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस ने सवा लाख के इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है. अहमद रजा सिद्धकी नाम का ये बदमाश लूट, डकैती, गिरोह बंदी जैसी दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुका है. इतना ही नहीं बदमाश को एक दर्जन से ज्यादा मामलों में कोर्ट से पीओ भी घोषित किया जा चुका है.
गुरुग्राम पुलिस ने इनामी बदमाश को पकड़ा
एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने बताया कि बदमाश के खिलाफ दिल्ली में 10 और बिहार में 4 केस दर्ज हैं. इतना ही नहीं अहमद कई बार पुलिस की गिरफ्त में तो आया, लेकिन उसने हर बार अपना गलत नाम बताया और फिर बेल पर रिहा हो गया.
दिल्ली और बिहार पुलिस भी थी बदमाश के पीछे
एसीपी क्राइम ने बताया कि अहमद के खिलाफ 307, 369, 251, 387 और 398 जैसी संगीन धाराओं के तहत अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि अहमद बिहार के दरभंगा जेल में 27 महीने से बंद था, लेकिन फिर जेल बाहर आने के बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक बार फिर अपराधों को अंजाम देना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़िए: भिवानी के तोशाम में दिनदहाड़े लूट, केनरा बैंक से 5 लाख रुपए लूटकर बदमाश फरार
बदमाश को रिमांड पर लेनी की तैयारी
बता दें कि पुलिस ने बदमाश के पास से एक देसी कट्टा और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया है. वहीं पुलिस बदमाश को जेल में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गई है.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद: पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां, मौके पर ही युवक की हुई मौत