गुरुग्राम: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कोरोना के टीके का पहला डोज लगवा लिया है. शिखर धवन गुरुग्राम के पटेल नगर स्थित पीएचसी में बने टिकाकरण केंद्र पर पहुंचे और वहां उन्होंने टीकाकरण करवाया. शिखर धवन का टीका पटेल नगर पीएचसी की डॉक्टर उमंग ने किया.
डॉक्टर उमंग ने बताया कि शिखर धवन बकायदा ऑनलाइन स्लॉट बुक करवा कर टीका लगवाने आए थे. वहीं डॉक्टर उमंग ने शिखर धवन को टीके के बाद पैदा होने की मामूली दिक्कतों के बारे में भी बताया.
ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के चलते 30 मई को हिसार में होने वाली सेना भर्ती परीक्षा स्थगित
वैसे शिखर धवन दिल्ली में रहते हैं लेकिन वो गुरुग्राम में कोरोना वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक करवा कर टीका लगवाने आए थे और उन्होंने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है. उन्होंने आम जनता से भी अपील करते हुए कहा कि वो भी टीका लगाएं और इसमें संकोच करने की कोई बात नहीं है.