गुरुग्राम: सोहना के गांव जखोपुर के रहने वाले दो मोटरसाइकिल सवार युवकों को एक अज्ञात डंपर चालक ने टक्कर मार दी. चालक ने डंपर को तेजगति व लापरवाही से चलाकर दोनों बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया.
डंपर का चालक वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से डंपर को लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए सोहना के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया जहां पर एक बाइक सवार की मौत हो गई.
सोहना सिटी थाना पुलिस को दी लिखित शिकायत में मोटरसाइकिल चालक हेमंत ने बताया कि वो अपने घर का समान खरीदने के लिए बाजार जा रहा था. बाइक सवार ने बताया कि जैसे ही मोटरसाइकिल को लेकर इंडरी मोड़ के पास सोहना नूंह मार्ग पर पहुंचा वैसे ही सामने से आ रहे एक तेज रफ्तारी डंपर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया.
ये भी पढ़ें- कैथल: युवक का अपहरण करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
इस हादसे में पीछे बैठे युवक को चोट लग गई. जांच अधिकारी एएसआई भीम सिंह ने बताया कि मृतक किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है. वहीं अज्ञात चालक व डंपर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है.