ETV Bharat / state

थाईलैंड से गिरफ्तार हुआ मोस्टवांटेड राजू बसौदी, 5 राज्यों की पुलिस को थी तलाश

राजू बसौदी 2017 में 5 राज्यों की पुलिस को चकमा देकर फर्जी तरीके से थाईलैंड फरार हो गया था और तब से थाईलैंड से ही अपना गैंग ऑपरेट कर रहा था. एसटीएफ गुरुग्राम ने थाईलैंड पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.

most wanted gangster raju basodi
थाईलैंड से गिरफ्तार हुआ मोस्टवांटेड राजू बसौदी
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 11:38 PM IST

गुरुग्राम: दर्जनों लूट, डकैती,हत्या और कई राज्यों का मोस्टवांटेड कुख्यात गैंगस्टर राजू बसौदी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गैंगस्टर राजू बसौदी को एफटीएफ टीम ने थाईलैंड से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

राजू बसौदी 2017 में 5 राज्यों की पुलिस को चकमा देकर फर्जी तरीके से थाईलैंड फरार हो गया था और तब से थाईलैंड से ही अपना गैंग ऑपरेट कर रहा था. गैंगस्टर राजू बिसौदी के दिमाग में फितूर था कि थाईलैंड में हिंदुस्तान की पुलिस उसके गिरेबां तक नही पहुंच पाएगी, लेकिन एसटीएफ गुरुग्राम मुख्यालय की टीम ने थाईलैंड पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया.

थाईलैंड में छुपकर बैठा था कुख्यात गैंगस्टर

5 राज्यों की पुलिस थी राजू बसौदी के पीछे

एसटीएफ प्रमुख डीआईजी सतीश बालन ने बताया कि गिरफ्तार गैंगस्टर राजू बसौदी लॉरेंस बिश्नोई का खास माना जाता है और वो मूल रूप से सोनीपत का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि बसौदी 5 राज्यों की पुलिस के साथ-साथ एफटीएफ के लिए भी चुनौती बन गया था.

लॉरेंस बिश्नोई का खास है बसौदी

एसटीएफ प्रमुख की मानें तो कुख्यात गैंगस्टर राजू बिसौदी लॉरेंस बिश्नोई का खास गुर्गा माना जाता है और चंडीगढ़ में हुए राजू, सोनू, शाह की हत्या मामले में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने प्रोडक्शन वारंट के दौरान ये साफ किया था कि इस वारदात को राजू बिसौदी के शूटर ने अंजाम दिया था और राजू बिसौदी लारेंस बिश्रोई के कहने पर ही थाईलैंड में रहकर अपने आका के हुक्म पर गैंग को ऑपरेट कर रहा था.

ये भी पढ़िए: सोनीपत: दो सहेलियों से दुष्कर्म मामले में सुनवाई, कोर्ट ने दोषियों को सुनाई 7 साल की सजा

बसौदी कई मामलों में था वांछित

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार गैंगस्टर पर 13 हत्या, 3 हत्या की कोशिश, दर्जन भर लूट और डकैती जैसे तकरीबन 50 मामले हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान और दिल्ली के कई थानों में दर्ज हैं और पांचों राज्यो की पुलिस को 2017 से इसकी तलाश थी. साथ ही बता दें कि गैंगस्टर पर सोनीपत पुलिस ने 1 लाख का इनाम घोषित किया था. इसके अलावा 1 लाख का इनाम झज्झर पुलिस ने और 50 हजार का इमान रोहतक पुलिस ने भी घोषित किया था.

गुरुग्राम: दर्जनों लूट, डकैती,हत्या और कई राज्यों का मोस्टवांटेड कुख्यात गैंगस्टर राजू बसौदी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गैंगस्टर राजू बसौदी को एफटीएफ टीम ने थाईलैंड से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

राजू बसौदी 2017 में 5 राज्यों की पुलिस को चकमा देकर फर्जी तरीके से थाईलैंड फरार हो गया था और तब से थाईलैंड से ही अपना गैंग ऑपरेट कर रहा था. गैंगस्टर राजू बिसौदी के दिमाग में फितूर था कि थाईलैंड में हिंदुस्तान की पुलिस उसके गिरेबां तक नही पहुंच पाएगी, लेकिन एसटीएफ गुरुग्राम मुख्यालय की टीम ने थाईलैंड पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया.

थाईलैंड में छुपकर बैठा था कुख्यात गैंगस्टर

5 राज्यों की पुलिस थी राजू बसौदी के पीछे

एसटीएफ प्रमुख डीआईजी सतीश बालन ने बताया कि गिरफ्तार गैंगस्टर राजू बसौदी लॉरेंस बिश्नोई का खास माना जाता है और वो मूल रूप से सोनीपत का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि बसौदी 5 राज्यों की पुलिस के साथ-साथ एफटीएफ के लिए भी चुनौती बन गया था.

लॉरेंस बिश्नोई का खास है बसौदी

एसटीएफ प्रमुख की मानें तो कुख्यात गैंगस्टर राजू बिसौदी लॉरेंस बिश्नोई का खास गुर्गा माना जाता है और चंडीगढ़ में हुए राजू, सोनू, शाह की हत्या मामले में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने प्रोडक्शन वारंट के दौरान ये साफ किया था कि इस वारदात को राजू बिसौदी के शूटर ने अंजाम दिया था और राजू बिसौदी लारेंस बिश्रोई के कहने पर ही थाईलैंड में रहकर अपने आका के हुक्म पर गैंग को ऑपरेट कर रहा था.

ये भी पढ़िए: सोनीपत: दो सहेलियों से दुष्कर्म मामले में सुनवाई, कोर्ट ने दोषियों को सुनाई 7 साल की सजा

बसौदी कई मामलों में था वांछित

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार गैंगस्टर पर 13 हत्या, 3 हत्या की कोशिश, दर्जन भर लूट और डकैती जैसे तकरीबन 50 मामले हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान और दिल्ली के कई थानों में दर्ज हैं और पांचों राज्यो की पुलिस को 2017 से इसकी तलाश थी. साथ ही बता दें कि गैंगस्टर पर सोनीपत पुलिस ने 1 लाख का इनाम घोषित किया था. इसके अलावा 1 लाख का इनाम झज्झर पुलिस ने और 50 हजार का इमान रोहतक पुलिस ने भी घोषित किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.