फतेहाबाद: तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का संघर्ष अभी जारी है. इसी कड़ी में टोहाना में किसान संगठनों ने एक बैठक कर निर्णय लिया कि वो 5 नवंबर को रोड जाम के आह्वान में शामिल होंगे और टोहाना क्षेत्र में भी रोड जाम किया जाएगा.
वहीं 9 नवंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का घेराव किया जाएगा. इसके साथ ही आने वाले समय में किसान दिल्ली कूच करेंगे और अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद करेंगे.
इसके बारे में जानकारी देते हुए किसान संगठन प्रतिनिधि जगतार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्तरीय आह्वान पर किसान संगठन अपनी गतिविधि को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि आने वाली 5 नवंबर को रोड जाम का कार्यक्रम है, जिसे टोहाना क्षेत्र में भी अंजाम दिया जाएगा.
ये भी पढे़ं- गृहमंत्री के बाद अब सीएम खट्टर ने भी दिए लव जिहाद पर कानून बनाने के संकेत
उन्होंने बताया कि इसी को लेकर स्थानीय किसान संगठनों की बैठक का आयोजन किया गया है. इसके अलावा जो भी प्रदेश स्तर पर या राष्ट्रीय स्तर पर किसान संगठनों के द्वारा आह्वान किए जाएंगे उसे टोहाना क्षेत्र में लागू किया जाएगा.