फतेहाबाद: टोहाना में सुभाष बराला का पैतृक गांव डांगरा में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. बराला ने डांगरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व ब्लॉक समिति के चेयरमैन सुरजीत सिंह को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई.
इस मौके पर बराला ने पूर्व सीएम हुड्डा के द्वारा नई पार्टी बनाने की चर्चाओं पर चुटकी लेते हुए कहा कि चौ. देवीलाल, चौ. भजनलाल, चौ. बंसीलाल जैसे नेताओं ने अनेक प्रयास किए वो तब सफल नहीं हो पाए. अब तो देश व प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है अब कैसे हुड्डा सफल हो पाएंगे. पहले तो यह तय हो जाए कि वो पार्टी बनाएंगे भी या नहीं, या वो क्या करने वाले हैं.
वहीं नरेंद्र सिंह तोमर के हरियाणा चुनाव प्रभारी बनाए जाने पर बराला ने कहा कि नरेंद्र सिंह तोमर भाजपा के वरिष्ठ नेता व मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री हैं. उनके अनुभव का लाभ हरियाणा भाजपा को मिलेगा. बराला ने कहा कि चुनाव प्रभारी के अनुभव के चलते वे आसानी से अपने 75 पार के लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे.