फतेहाबाद: एक व्यक्ति ने देर रात अपने ही परिवार को घर में आग लगाकर जिंदा जलाकर मारने (Attempt to murder in fatehabad) का प्रयास किया. घटना गुरुवार देर रात फतेहाबाद के अरहवां गांव में हुई. घर में आग लगने की भनक लगते ही पत्नी अपने बच्चों के साथ घर से बाहर आ गई. घटना के बाद आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाया. पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के अरहवां गांव में परविंद्र सिंह अपनी पत्नी मनप्रीत व बच्चों के साथ रहता है. पुलिस को दी शिकायत में महिला मनप्रीत ने बताया कि उसका अपने पति के साथ पिछले काफी समय से झगड़ा चल रहा है. मनप्रीत सिंह अपनी दो लड़कियों व एक लड़के साथ इसी घर में रह रही थी. बुधवार रात को परविंद्र सिंह व मनप्रीत सिंह के बीच झगड़ा हो गया. महिला मनप्रीत का आरोप है कि उसका पति देर रात 11 बजे शराब पीकर आया और घर में आग लगाने की धमकी दे दी.
ये भी पढ़ें- रोहतक: पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाले पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जब परविंद्र सिंह ने कमरे में आग लगाने की धमकी दी तो मनप्रीत अपने बच्चों व सास को लेकर पहले ही बाहर आ गई. महिला का आरोप है कि परविंद्र सिंह ने कमरे में आग लगाई और बाहर आकर आग लगने का शोर मचाया. शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर के अंदर रखा सारा सामान जल चुका था. महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने ही उन्हें जलाकर मारने का प्रयास किया है. जिसके बाद सदर थाना पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने महिला मनप्रीत की शिकायत पर पति परविंद्र सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP