फतेहाबाद: देशभर में भले ही कोरोना (Corona virus) के बढ़ते मामलों में कमी आई हो, मगर अभी भी लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने की जरूरत है ताकि फिर हालात खराब न हो. लेकिन जब आपके प्रतिनिधि ही कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा रहें हो तो आम जनता से क्या उम्मीद रखी जाएगी. ताजा मामला फतेहाबाद जिले का है जहां इनेलो नेता अभय चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान वहां करीब सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद होंगे जिन्होंने कोरोना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई.
बैठक के दौरान किसी ने भी सोशल डिस्टेंस का पालन किया और न ही ज्यादातर लोगों ने मास्क पहना हुआ था. वहीं कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे अभय चौटाला भी बिना मास्क ही दिखाई दिए. अब ऐसे में कोरोना से संक्रमित होने का खतरा और भी बढ़ जाता है. कैमरे में कैद तस्वीरों में साफ-साफ देखा जा सकता है की एक हॉल में भारी संख्या में लोग मौजूद हैं. इनमें से ज्यादातर लोगों ने मास्क नहीं पहन रखा है और न ही एक दूसरे से उचित दूरी बनाई हुई है. वहीं अभय चौटाला ने खुद दावा किया कि आज 500 से ज्यादा युवाओं ने इनेलो ज्वाइन की है.
ये भी पढ़ें: न मास्क, न सोशल डिस्टेंसिंग और सैकड़ों की भीड़, ऐसे उड़ाई जेजेपी कार्यकर्ताओं ने कोरोना नियमों की धज्जियां
बता दें कि अभय चौटाला इन दिनों प्रदेशभर में दौरा कर रहे हैं. उनका कहना है कि संगठन को मजबूती देने के लिए हर जिले में वार्ड स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इनेलो को ज्वाइन करे. लेकिन अभय चौटाला शायद ये भूल गए हैं की बड़ी मुश्किल से कोरोना पर काबू पाया गया है. महज दो महीने पहले ही देशभर में जो हालात थे उसे अभी तक लोग भूले भी नहीं है. वहीं अगर आम नागिरक कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं करे तो प्रशासन उनके चालान काटने के ढींगे हांकता है. लेकिन जब किसी राजनीतिक कार्यक्रम में नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जाती है तब किसी पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती.