फतेहाबाद: टोहाना के गांव कन्हडी में भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने किसानों के साथ मिलकर अपनी समस्याओं को लेकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होनें चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो, आने वाले समय में वो अपने आन्दोलन को तेज करते हुए आसपास के गांवों में बैठक कर नाकेबन्दी करेंगे.
क्या है मामला?
टोहाना में आढ़ती हड़ताल के चलते फसल की खरीद का संकट पैदा हो गया है. ऐसे में किसानों के लिए अपनी फसल को लेकर समस्याएं पैदा हो गई है. कन्हडी गांव में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह नैन की अध्यक्षता में किए गए प्रर्दशन में किसानों ने सरकार के विरूद्ध नारेबाजी की.
इस मौके पर उपस्थित किसानों और नेताओं का कहना था कि सरकार अपने किए सभी वायदों से पीछे हट रही है. जिसकी वजह से फसल की खरीद नहीं हो पा रही है. उन्होंने खट्टर सरकार मुर्दाबाद और मोदी सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
किसान नेता महाराज सिंह कन्हडी ने कहा कि वो अपनी समस्या को सरकार तक पहुंचाने के लिए इक्कठे हुए है. उन्होंने कहा कि यह सरकार को चेतावनी है. अगर सरकार ने मांगें नहीं मानी तो आने वाले समय में आस-पास के गांवों की बैठक कर आन्दोलन को तेज करेगें.
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह नैन ने बताया कि आज किसानों की फसल खेत में भीग रही है. सरकार अब तक सरसों की दस प्रतिशत की खरीद भी नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि गेंहू की खरीद भी नहीं हो पा रही. वहीं सरकार झुठा दावा कर रही है कि वो दाना-दाना खरीदेगी. उन्होनें चतेवानी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वो करोना को ध्यान मे रखते हुए मंडियों का घेराव करेंगे और अपनी फसलों को सडकों पर फेंक देंगे.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन 2.0: फरीदाबाद-बदरपुर बॉर्डर पर टोल प्लाजा शुरू