फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने 3 साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को बुधवार को गिरफ्तार (OLX fraud gang member arrest) किया है. आरोपी को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सुंदर है जो कि नूंह जिले का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ थाना ओल्ड फरीदाबाद में लूट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है. जिसमें वर्ष 2018 में आरोपी ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर ओएलएक्स के जरिए लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले के अन्य 3 आरोपियों को गिरफ्तार करके पहले ही जेल भेजा जा चुका है.
आरोपियों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ओएलएक्स का सहारा लिया था. जिसमें आरोपियों ने सस्ते दामों पर स्कॉर्पियो गाड़ी बेचने का एक झूठा विज्ञापन प्रकाशित किया. सस्ती गाड़ी का विज्ञापन देखकर बिहार का एक स्कूल संचालक लालच में आ गया और उसने इन ठगों के साथ संपर्क साधा. इन आरोपियों ने गाड़ी दिखाने के बहाने से पीड़ित को फरीदाबाद बुलाया और सुनसान रास्ते पर ले जाकर उसके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बाउंसर की गोली मारकर हत्या, दोस्त पर लगा कत्ल का आरोप
पीड़ित की शिकायत पर थाना ओल्ड फरीदाबाद में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की गई थी. इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आरोपी सुंदर पिछले 3 वर्ष से फरार चल रहा था. जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी सुंदर को होडल से गिरफ्तार कर लिया.