फरीदाबादः 33 वें सूरजकुंड मेले में एक ओर जहां लोग जमकर खरीदारी कर सामान ले जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर दुकानदार भी सरकार को जमकर चूना लगा रहे हैं. इतना ही नहीं मोदी सरकार ने जिस जीएसटी को लेकर इतना बवाल झेला था उसी नियम की सरकारी मेले में दुकानदार बिना बिल और जीएसटी के धड़ल्ले से सामान बेचकर धज्जियां उड़ा रहे हैं.
टूरिज्म विभाग की लापरवाही!
हैरानी की बात तो ये है कि यहां पर जितनी भी दुकान लगाई गई हैं वो सब सरकारी टूरिज्म विभाग अलॉट की हैं. जब इस मामले को लेकर दुकानदारों से बात की तो उनका कहना था कि वो अभी तक लाखों रुपए की सेल कर चुके हैं लेकिन ना तो वो किसी को बिल देते हैं और ना ही जीएसटी लगाते हैं.
'ना देतें है बिल और ना ही लगाते हैं GST'
वहीं जब मेले में खरीददारी करने आए लोगों से हमने बात की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने ये समान मेले से खरीदा है लेकिन ना तो उनको कोई बिल दिया गया है और ना ही कोई जीएसटी चार्ज उनसे लिया गया है. वो बिना बिल के ही सामान खरीद रहे हैं.