ETV Bharat / state

सूरजकुंड मेलें में सरकार को चूना लगा रहे दुकानदार, बिना GST बिल के बेच रहे सामान

जिस जीएसटी को लेकर बीजेपी सरकार काफी चर्चाओं में रही उसी जीएसटी नियम की 33 वें सूरजकुंड मेले में जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. दुकानदार मेलें में आए लोगों को बिना बिल के ही सामान दे रहे हैं.

सूरजकुंड मेले में सरकार को लगा चूना.
author img

By

Published : Feb 10, 2019, 10:48 AM IST


फरीदाबादः 33 वें सूरजकुंड मेले में एक ओर जहां लोग जमकर खरीदारी कर सामान ले जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर दुकानदार भी सरकार को जमकर चूना लगा रहे हैं. इतना ही नहीं मोदी सरकार ने जिस जीएसटी को लेकर इतना बवाल झेला था उसी नियम की सरकारी मेले में दुकानदार बिना बिल और जीएसटी के धड़ल्ले से सामान बेचकर धज्जियां उड़ा रहे हैं.

टूरिज्म विभाग की लापरवाही!

हैरानी की बात तो ये है कि यहां पर जितनी भी दुकान लगाई गई हैं वो सब सरकारी टूरिज्म विभाग अलॉट की हैं. जब इस मामले को लेकर दुकानदारों से बात की तो उनका कहना था कि वो अभी तक लाखों रुपए की सेल कर चुके हैं लेकिन ना तो वो किसी को बिल देते हैं और ना ही जीएसटी लगाते हैं.

'ना देतें है बिल और ना ही लगाते हैं GST'

वहीं जब मेले में खरीददारी करने आए लोगों से हमने बात की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने ये समान मेले से खरीदा है लेकिन ना तो उनको कोई बिल दिया गया है और ना ही कोई जीएसटी चार्ज उनसे लिया गया है. वो बिना बिल के ही सामान खरीद रहे हैं.

undefined


फरीदाबादः 33 वें सूरजकुंड मेले में एक ओर जहां लोग जमकर खरीदारी कर सामान ले जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर दुकानदार भी सरकार को जमकर चूना लगा रहे हैं. इतना ही नहीं मोदी सरकार ने जिस जीएसटी को लेकर इतना बवाल झेला था उसी नियम की सरकारी मेले में दुकानदार बिना बिल और जीएसटी के धड़ल्ले से सामान बेचकर धज्जियां उड़ा रहे हैं.

टूरिज्म विभाग की लापरवाही!

हैरानी की बात तो ये है कि यहां पर जितनी भी दुकान लगाई गई हैं वो सब सरकारी टूरिज्म विभाग अलॉट की हैं. जब इस मामले को लेकर दुकानदारों से बात की तो उनका कहना था कि वो अभी तक लाखों रुपए की सेल कर चुके हैं लेकिन ना तो वो किसी को बिल देते हैं और ना ही जीएसटी लगाते हैं.

'ना देतें है बिल और ना ही लगाते हैं GST'

वहीं जब मेले में खरीददारी करने आए लोगों से हमने बात की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने ये समान मेले से खरीदा है लेकिन ना तो उनको कोई बिल दिया गया है और ना ही कोई जीएसटी चार्ज उनसे लिया गया है. वो बिना बिल के ही सामान खरीद रहे हैं.

undefined
स्टोरी फरीदाबाद। सरकारी सूरजकुंड मेले में जमकर उड़ाई जा रही हैं नियमों की धज्जियां सरकार को लगाया जा रहा है आए दिन लाखों रुपए का चूना।


Download link 





एंकर। जिस जीएसटी को लेकर बीजेपी सरकार काफी चर्चाओं में रही उसी जीएसटी नियम की सरकारी 33 वें सूरजकुंड मेले में जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है और सरकार को सरेआम सरकारी देखरेख में लाखों रुपए का चुना प्रतिदिन लगाया जा रहा है। हजारों लोग आए दिन बिना बिल और बिना जीएसटी टैक्स के मेले में धड़ल्ले से खरीदारी कर रहे हैं तो वहीं टूरिज्म द्वारा अलॉटमेंट की गई दुकानों पर बैठकर दुकानदार सरेआम बिना बिल और जीएसटी टैक्स के धड़ल्ले से माल बेच रहे हैं जिससे सरकार को लाखों रुपए के टैक्स का चूना लग रहा है।



वीओ। दिखाई दे रहा यह नजारा  है सरकारी 33 वें सूरजकुंड मेले का जहां लोग जमकर खरीदारी कर सामान ले जा रहे हैं और दुकानदार जमकर अपनी बिक्री कर रहे हैं। साथ  ही सरकार की नीतियों की धज्जियां भी सरकारी मेले में उड़ रही है। इतना ही नहीं मोदी सरकार ने जहां जीएसटी को लेकर काफी बवाल झेला था लेकिन इस सरकारी मेले में लोग लाखों रुपए का सामान खरीद रहे हैं और दुकानदार बिना बिल और जीएसटी के धड़ल्ले से उस सामान को बेच रहे हैं। सबसे हैरानी जनक बात यह है कि यहां पर जितनी भी दुकान लगाई गई हैं वह सब सरकारी टूरिज्म विभाग अलॉट की हैं। जब हमने दुकानदारों से इस संबंध में बात की तो उनका कहना था कि वह अभी तक लाखों रुपए की सेल कर चुके हैं लेकिन ना तो वे किसी को बिल देते हैं और ना ही जीएसटी लगाते हैं।

बाइट। बंकर नारायण समक दुकानदार


बाइट। कुमार स्वामी दुकानदार


वीओ। वही जब मेले में खरीददारी करने आए लोगों से हमने बात की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने यह समान मिले से खरीदा है लेकिन ना तो उनको कोई बिल दिया गया है और ना ही कोई जीएसटी चार्ज उन से लिया गया है। वे बिना बिल के ही सामान खरीद रहे हैं।

बाइट। सुशील महिला ग्राहक

बाइट। ग्राहक

बाइट। ग्राहक


वीओ। वही जब हमने इस संबंध में सूरजकुंड मेले के नोडल अधिकारी राजेश जून से बात की तो उन्होंने बताया कि मेले में जीएसटी लागू है लेकिन जब हमने उनसे कैमरे पर उनका पक्ष जान ना चाहा तो उन्होंने अपने आला अधिकारियों से बात करने की सलाह दी और कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.