फरीदाबाद: किसानों की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. पहले ऑनलाइन प्रक्रिया किसानों के लिए समस्या थी और अब मंडी में खराब होती फसल. दरअसल किसान भारी मात्रा में फसल तो मंडी ले जाते हैं. पर वहां फसल के रखरखाव के लिए किसी तरह के सही प्रबंधन नहीं हैं. जिसके चलते फसलों का काफी नुकसान हो रहा है. इसी को लेकर बुधवार को क्षेत्र के पूर्व फौजी और कुछ किसानों ने समस्या का समाधान किए जाने के लिए एसडीएम से गुहार लगाई है.
पूर्व फौजी ने एसडीएम को बताया की किसानों से मंडी खर्च के नाम पर वसूली तो की जा रही है, लेकिन उचित व्यवस्था ना होने के कारण किसानों की फसलें मंडी में खराब हो रही है. उन्होंने एसडीएम से गुहार लगाई कि वह कृपया एक बार मंडी का दौरा जरूर करें और वहां पर किसानों को आ रही समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाएं क्योंकि उनका अनाज बहुत ही धीमी गति से उठाया जा रहा है और खराब होने के बाद किसान को काफी नुकसान हो रहा है.
वहीं एसडीएम त्रिलोकचंद ने बताया कि उनसे कुछ किसान मिले हैं और उनको मंडियों में समस्याएं आ रही हैं. जिसके लिए वह तुरंत उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे और एक कमेटी का गठन भी करेंगे.