ETV Bharat / state

प्रशासन की नींद के चलते मंडियों में फसलें बर्बाद - farmers news

इस बार प्रदेश में किसानों की फसलें काफी अच्छी तो हुई, लेकिन किसानों को हो रही समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. किसानों की समस्याओं को लेकर बुधवार को पूर्व फौजी और कुछ किसानों ने एसडीएम से मुलाकात की है.

एसडीएम से मिलने पहुंचे पू्र्व फौजी और किसान
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 12:59 AM IST

फरीदाबाद: किसानों की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. पहले ऑनलाइन प्रक्रिया किसानों के लिए समस्या थी और अब मंडी में खराब होती फसल. दरअसल किसान भारी मात्रा में फसल तो मंडी ले जाते हैं. पर वहां फसल के रखरखाव के लिए किसी तरह के सही प्रबंधन नहीं हैं. जिसके चलते फसलों का काफी नुकसान हो रहा है. इसी को लेकर बुधवार को क्षेत्र के पूर्व फौजी और कुछ किसानों ने समस्या का समाधान किए जाने के लिए एसडीएम से गुहार लगाई है.

डीके शर्मा, पूर्व फौजी

पूर्व फौजी ने एसडीएम को बताया की किसानों से मंडी खर्च के नाम पर वसूली तो की जा रही है, लेकिन उचित व्यवस्था ना होने के कारण किसानों की फसलें मंडी में खराब हो रही है. उन्होंने एसडीएम से गुहार लगाई कि वह कृपया एक बार मंडी का दौरा जरूर करें और वहां पर किसानों को आ रही समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाएं क्योंकि उनका अनाज बहुत ही धीमी गति से उठाया जा रहा है और खराब होने के बाद किसान को काफी नुकसान हो रहा है.

वहीं एसडीएम त्रिलोकचंद ने बताया कि उनसे कुछ किसान मिले हैं और उनको मंडियों में समस्याएं आ रही हैं. जिसके लिए वह तुरंत उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे और एक कमेटी का गठन भी करेंगे.

फरीदाबाद: किसानों की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. पहले ऑनलाइन प्रक्रिया किसानों के लिए समस्या थी और अब मंडी में खराब होती फसल. दरअसल किसान भारी मात्रा में फसल तो मंडी ले जाते हैं. पर वहां फसल के रखरखाव के लिए किसी तरह के सही प्रबंधन नहीं हैं. जिसके चलते फसलों का काफी नुकसान हो रहा है. इसी को लेकर बुधवार को क्षेत्र के पूर्व फौजी और कुछ किसानों ने समस्या का समाधान किए जाने के लिए एसडीएम से गुहार लगाई है.

डीके शर्मा, पूर्व फौजी

पूर्व फौजी ने एसडीएम को बताया की किसानों से मंडी खर्च के नाम पर वसूली तो की जा रही है, लेकिन उचित व्यवस्था ना होने के कारण किसानों की फसलें मंडी में खराब हो रही है. उन्होंने एसडीएम से गुहार लगाई कि वह कृपया एक बार मंडी का दौरा जरूर करें और वहां पर किसानों को आ रही समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाएं क्योंकि उनका अनाज बहुत ही धीमी गति से उठाया जा रहा है और खराब होने के बाद किसान को काफी नुकसान हो रहा है.

वहीं एसडीएम त्रिलोकचंद ने बताया कि उनसे कुछ किसान मिले हैं और उनको मंडियों में समस्याएं आ रही हैं. जिसके लिए वह तुरंत उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे और एक कमेटी का गठन भी करेंगे.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Wed 24 Apr, 2019, 16:14
Subject: Fwd: 24_4_TIGAON_COMPLAINT OF ANAJMANDI TO SDM
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Rajkumar1987 Sharma <rajsrma87@gmail.com>
Date: Wed 24 Apr, 2019, 16:09
Subject: 24_4_TIGAON_COMPLAINT OF ANAJMANDI TO SDM
To: <bjishtu@gmail.com>


 स्टोरी :-  किसानों की साल भर की मेहनत इस समय खेतों और मंडियों में पड़ी हुई है लेकिन प्रशासन चैन की नींद सो रहा है।

Download link 

एंकर। तिंगाव  किसानों की साल भर की मेहनत इस समय खेतों और मंडियों में पड़ी हुई है लेकिन प्रशासन चैन की नींद सो रहा है। किसानों की समस्याओं को लेकर आज रिटायर फौजी  एसडीएम से मिले। मंडियों में किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसी बात को लेकर एसडीएम से गुहार लगाई है और किसानों का अनाज सही तरीके से मंडी तक पहुंच सके इसको लेकर व्यवस्था करने की भी मांग की है।

वी ओ। दिखाई दे रहा यह नजारा है  एसडीएम कार्यालय का जहां पर आज कुछ किसान और पूर्व फौजी अपनी और किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को बताया कि मंडियों में बाढ़ आने की कमी है और वही किसानों से मंडी खर्च के नाम पर भी वसूली की जा रही है उचित व्यवस्था ना होने के कारण किसानों का जो उपज हुई है गेहूं की खेती की वह उस की दुर्गति हो रही है उन्होंने एसडीएम से गुहार लगाई कि वह कृपया एक बार मंडी का दौरा जरूर करें और वहां पर किसानों को आ रही समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाएं क्योंकि उनका अनाज बहुत ही धीमी गति से उठाया जा रहा है और खराब होने के बाद नुकसान किसान का ही होता है।

बाइट । डीके शर्मा किसान

वीओ। वहीं  एसडीएम त्रिलोकचंद ने बताया कि उनसे कुछ किसान मिले हैं और उनको मंडियों में समस्याएं आ रही हैं जिसके लिए वह तुरंत उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे और एक कमेटी का गठन भी किया जाएगा

Byte एसडीएम तिलोकचंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.