फरीदाबाद: अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के विभिन्न रंग देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ सैलानी मेले के अलग-अलग स्टोल्स के जरिए खरीददारी कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर समाज सेवी संस्थाएं लोगों को जागरूक कर रही हैं.
ऐसे ही प्रजापति ब्रम्हकुमारी संगठन नशा मुक्ति अभियान चला रहा है. जिसमें सेंटर की बहनें मेला पर्यटकों को अध्यात्म शिक्षा से हर तरह के नशे को छोड़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं.
नशे के शरीर पर होने वाले दुष्प्रभावों को विस्तार से समझाया जा रहा है.
नशा करने वाले व्यक्ति को मुफ्त में दवाइयां भी वितरित की जा रही हैं. सेंटर की बहनों ने बताया कि मेले के इन 16 दिनों में वह सैकड़ों लोगों की काउंसलिंग कर चुके हैं. करीब साढ़े चार सौ से ज्यादा लोगों को मुफ्त दवाइयां भी दे चुके हैं. उनका कहना है कि कोई भी नशा शरीर और आत्मा को बर्बाद कर देता है. ऐसे में उनका प्रयास है कि लोग नशे को छोड़ स्वास्थ्य जीवन जिए.
आपको बता दें कि फरीदाबाद में हर साल लगने वाला सूरजकुंड मेला लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. इस बार का थीम स्टेट महाराष्ट्र है.