फरीदाबाद: गाड़ी लेने के चक्कर में फरीदाबाद पुलिस में तैनात दो पुलिसकर्मियों को एक नकली पुलिस वाले ने लाखों का चूना लगा (cheated by faridabad police) दिया. आरोपी ने इन दोनों पुलिसकर्मियों से गाड़ी दिलाने के नाम पर 1 लाख 24 हजार रुपए हड़प लिए. हालांकि फरीदाबाद पुलिस ने मामले में आरोपी गुलशन को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले का रहने वाला है. फिलहाल वह इन दिनों फरीदाबाद के कृष्णा कॉलोनी रह रहा था. इस मामले में शिकायतकर्ता संदीप और सुभाष की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. जिसके बाद से पुलिस आरोपी गुलशन को तलाश कर रही थी.
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले पल्ला थाने के दो पुलिसकर्मियों की मुलाकात आरोपी से हुई थी. गुलशन ने उस दौरान फरीदाबाद के पुलिसकर्मियों से अपने आप को दिल्ली पुलिस का कर्मचारी बताया. यही नहीं उसने हमारे पुलिसवालों को विश्वास दिलाने के लिए अपने फोन में खीची गई पुलिस वर्दी में अपनी फोटो दिखाई. आरोपी कई बार पुलिस की वर्दी में भी शिकायतकर्ता के पास आया था. आरोपी पिछले 6 महीने से आता- जाता था. आरोपी ने स्विफ्ट कार दिलाने के नाम पर संदीप से 50 हजार रुपए नगद लिए. इसके अलावा उसने 49 हजार ऑनलाईन ट्रांजैक्शन के जरिए लिए. जबकि होमगार्ड सुभाष से गाड़ी दिलाने के नाम पर 25 हजार रुपए ऑनलाईन ट्रांजैक्शन के जरिए ऐंठ लिए.
ये भी पढ़ें-रोहतकः 25 हजार रुपये का पेट्रोल- डीजल लेकर भागा कार ड्राइवर, देखता रह गया कर्मचारी, केस दर्ज
शिकायकर्ता ने जब आरोपी से गाड़ी दिलाने की बात कही तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया. शिकायतकर्ती संदीप और सुभाष की लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. आज आरोपी गुलशन को सेहतपुर से गिरफ्तार किया गया . जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी से पूछताछ के लिए आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP