फरीदाबाद: बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा ने सोमवार को हरि विहार इलाके में बीजेपी के लिए प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में हर जगह मोदी की लहर है. उन्होंने कहा कि मोदी के सामने कोई टक्कर में नहीं है.
साथ ही विधायक ने लोगों को संबोधित करने के बाद कहा कि यहां कोई टक्कर में नहीं है बल्कि जनता अपना वोट देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में करेगी. इस मौके पर उनके साथ शहर के तमाम पार्षद और बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.