ETV Bharat / state

देश की जनता मोदी को वोट डालेगी- बीजेपी विधायक - bjp

बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा ने बीजेपी के लिए प्रचार करना शुरू कर दिया है. विधायक ने सोमवार को हरि विहार इलाके में जनसभा को संबोधित किया.

मूलचंद शर्मा, बीजेपी विधायक
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 10:47 PM IST

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा ने सोमवार को हरि विहार इलाके में बीजेपी के लिए प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में हर जगह मोदी की लहर है. उन्होंने कहा कि मोदी के सामने कोई टक्कर में नहीं है.

मूलचंद शर्मा, बीजेपी विधायक

साथ ही विधायक ने लोगों को संबोधित करने के बाद कहा कि यहां कोई टक्कर में नहीं है बल्कि जनता अपना वोट देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में करेगी. इस मौके पर उनके साथ शहर के तमाम पार्षद और बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा ने सोमवार को हरि विहार इलाके में बीजेपी के लिए प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में हर जगह मोदी की लहर है. उन्होंने कहा कि मोदी के सामने कोई टक्कर में नहीं है.

मूलचंद शर्मा, बीजेपी विधायक

साथ ही विधायक ने लोगों को संबोधित करने के बाद कहा कि यहां कोई टक्कर में नहीं है बल्कि जनता अपना वोट देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में करेगी. इस मौके पर उनके साथ शहर के तमाम पार्षद और बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Tue 30 Apr, 2019, 15:34
Subject: Fwd: 30_4_TIGAON_MOOLCHAND SHARMA JAN SHABHA
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Rajkumar1987 Sharma <rajsrma87@gmail.com>
Date: Tue 30 Apr, 2019, 15:26
Subject: 30_4_TIGAON_MOOLCHAND SHARMA JAN SHABHA
To: <bjishtu@gmail.com>


Download link 
https://wetransfer.com/downloads/5657f7e7272a4660dda1ed529f99500e20190430033647/7380a9e417d74cca0ae2545e4aa2863a20190430033647/3d41c1


एंकर।   तिंगाव  आने वाले 12 मई को होने वाले चुनावों को बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ने एक पर्व के रूप में मनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता बढ़-चढ़कर अपना मतदान करें यह मतदान पर्व है ।
वीओ। 

यह नजारा बल्लभगढ़ के हरी विहार इलाके का है  जहां उन्होंने कहा कि देश में सिर्फ एक ही लहर है मोदी लहर और इसके सामने किसी की कोई टक्कर नहीं है विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ के हरी विहार इलाके में लोगों को संबोधित करने के बाद कहा कि यहां किसी की कोई टक्कर नहीं है बल्कि जनता अपना मतदान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में करेगी और उन्हें फिर से देश का प्रधानमंत्री  बनाएगी ।
इस मौके पर कॉलोनी वासियों ने जमकर भाजपा सरकार के नारे लगाए और विधायक मूलचंद शर्मा का स्वागत किया।
 विधायक मूलचंद शर्मा भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर के पक्ष में वोट की अपील के लिए जनता के बीच जा रहे हैं ।
इस मौके पर उनके साथ शहर के तमाम पार्षद और बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

बाइट भाजपा विधायक मूलचंद शर्मा


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.