चरखी दादरी: जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को इस समय राजनीति की बात छोडकर केंद्र सरकार पर पाकिस्तान से बदला लेने का दबाव बनाना चाहिए. ये समय अब राजनीति करने का नहीं है.
जेजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद निशान सिंह ने शहर में मार्च पास्ट किया. उन्होंने शहीद स्मारकों पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. निशान सिंह ने कहा कि पुलगावा में जवानों के साथ पाकिस्तान ने जो बरबरता की है, उसका हर हिंदुस्तानी बदला चाहता है.
ऐसे में सभी राजनीतिक दलों को इस समय राजनीति की बात छोड़कर शहीद हुए बांकुरों के लिए पाकिस्तान से बदला लेने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जेजेपी अभी नई पार्टी है. फिर भी जींद उपचुनाव में रिकॉर्ड वोट लेकर परीक्षा पास की.
अब अहम परीक्षा लोकसभा और विधानसभा चुनाव की होगी. जिसके लिए हम तैयार हैं. क्योंकि हरियाणा में दुष्यंत जैसा कोई राजनेता नहीं है. हर वर्ग का सहयोग और समर्थन मिल रहा है. जिससे साबित हो जाएगा कि आने वाला समय जेजेपी का है.
उन्होंने कहा कि पार्टी के संगठन को तैयार करने की प्रक्रिया जारी है. जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी. निशान सिंह ने इनेलो सुप्रीमो के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस पार्टी के साथ गठबंधन की पींग बढ़ा रहे हैं, वो अकेले चुनाव लड़ेगी. ऐसे में इनेलो-बीजेपी का गठबंधन कैसे बनेगा?