ETV Bharat / state

चौकीदार कैंपेन पर किरण चौधरी का बयान, कहा- देश-प्रदेश के प्रधान चोर हैं

राहुल गांधी के 'चौकीदार चौर है' वाले कटाक्ष पर अब मोदी सरकार ने उलटा खेल रच दिया है. प्रधानमंत्री मोदी सहित लगभग सभी केंद्रीय मंत्रियों ने अपने ट्वीटर अकाउंट के नाम के आगे चौकीदार लगा लिया है. साथ ही प्रधानमंत्री ने देशभर में 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन शुरु कर दिया है. इसी बीच कांग्रसी नेता किरण चौधरी ने भाजपा के कैंपेन पर निशाना साधा है.

किरण चौैधरी, नेता, कांग्रेस
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 6:24 PM IST

चरखी दादरी: सीएलपी लीडर व पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने भाजपा के चौकीदार कंपेन पर पलटवार करते हुए कहा कि देश व प्रदेश के प्रधान चोर हैं, ये पूरी जनता जानती है. प्रधान चौकीदार ने राफेल फाइल के अंदर जो किया है वो सबके सामने है. इतना ही नहीं बल्कि प्रदेश के मंत्री व विधायक भी गबन करने के चौकीदार हैं. ऐसे में देश व प्रदेश की जनता इन चौकीदारों को लोकसभा चुनावों में बाहर का रास्ता दिखाने का कार्य करेगी.

आपको बता दें किरण चौधरी जिले के बाढड़ा क्षेत्र की जांगड़ा धर्मशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंची थी. ये सभा लोकसभा चुनावों के मद्देनजर की गई थी. सम्मेलन में किरण चौधरी ने कहा की लोकसभा और विधान चुनाव जितने के बाद कांग्रेस 24 घंटों में किसानों का कर्ज माफ करेगी. साथ ही कहा कि जिन किसानों का प्रीमियम जबरन काटा जा रहा है, उनका सरकार की तरफ से प्रीमियम भरा जाएगा.

किरण चौैधरी, नेता, कांग्रेस

कोऑर्डिनेटर कमेटी की लिस्ट पर किरण चौधरी ने कहा कि वह गलती से निकल आई थी, रद्द जैसी कोई बात नहीं है. जल्द ही नई लिस्ट आने वाली हैं. महागठबंधन पर किरण चौधरी ने कहा कि गठबंधन की केजरीवाल से पूछो, कांग्रेस पार्टी अपने दम पर लड़ेगी और जीत हासिल करेगी.

साथ ही किरण ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से श्रुति चौधरी कंडीडेट होंगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनावों के लिए फिल्ड में उतर कर श्रुति चौधरी के लिए मेहनत करने को कहा.

चरखी दादरी: सीएलपी लीडर व पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने भाजपा के चौकीदार कंपेन पर पलटवार करते हुए कहा कि देश व प्रदेश के प्रधान चोर हैं, ये पूरी जनता जानती है. प्रधान चौकीदार ने राफेल फाइल के अंदर जो किया है वो सबके सामने है. इतना ही नहीं बल्कि प्रदेश के मंत्री व विधायक भी गबन करने के चौकीदार हैं. ऐसे में देश व प्रदेश की जनता इन चौकीदारों को लोकसभा चुनावों में बाहर का रास्ता दिखाने का कार्य करेगी.

आपको बता दें किरण चौधरी जिले के बाढड़ा क्षेत्र की जांगड़ा धर्मशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंची थी. ये सभा लोकसभा चुनावों के मद्देनजर की गई थी. सम्मेलन में किरण चौधरी ने कहा की लोकसभा और विधान चुनाव जितने के बाद कांग्रेस 24 घंटों में किसानों का कर्ज माफ करेगी. साथ ही कहा कि जिन किसानों का प्रीमियम जबरन काटा जा रहा है, उनका सरकार की तरफ से प्रीमियम भरा जाएगा.

किरण चौैधरी, नेता, कांग्रेस

कोऑर्डिनेटर कमेटी की लिस्ट पर किरण चौधरी ने कहा कि वह गलती से निकल आई थी, रद्द जैसी कोई बात नहीं है. जल्द ही नई लिस्ट आने वाली हैं. महागठबंधन पर किरण चौधरी ने कहा कि गठबंधन की केजरीवाल से पूछो, कांग्रेस पार्टी अपने दम पर लड़ेगी और जीत हासिल करेगी.

साथ ही किरण ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से श्रुति चौधरी कंडीडेट होंगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनावों के लिए फिल्ड में उतर कर श्रुति चौधरी के लिए मेहनत करने को कहा.


---------- Forwarded message ---------
From: Pardeep Sahu <sahupardeep@gmail.com>
Date: Mon 18 Mar, 2019, 14:35
Subject: भाजपा के चौकीदार कंपेन पर किरण का पलटवार:- देश व प्रदेश के प्रधान चोर हैं, जनता जानती है : किरण चौधरी
To:


 
भाजपा के चौकीदार कंपेन पर किरण का पलटवार:-
देश व प्रदेश के प्रधान चोर हैं, जनता जानती है : किरण चौधरी
: जिन मंत्री व विधायकों ने गबन की चौकदारी की है, जनता देख लेगी
: सीएलपी लीडर व पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने बाढड़ा में लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकत्र्ताओं की जिम्मेदारियां लगाई
चरखी दादरी। सीएलपी लीडर व पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने भाजपा के चौकीदार कंपेन पर पलटवार करते हुए कहा कि देश व प्रदेश के प्रधान चोर हैं ये पूरी जनता जानती है। प्रधान चौकीदार द्वारा राफेल फाइल के अंदर जो किया है सबके सामने है। यहीं हाल प्रदेश के चौकीदार का है। इतना ही नहीं बल्कि प्रदेश के मंत्री व विधायक भी गबन करने के चौकीदार हैं। ऐसे में देश व प्रदेश की जनता इन चौकीदारों को लोकसभा चुनावों में बाहर का रास्ता दिखाने का कार्य करेगी।
किरण चौधरी जिले के बाढड़़ा की जांगड़ा धर्मशाला में कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बात कर रही थी। सम्मेलन में किरण ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बाढड़़ा विधानसभा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी भी लगाई। किरण ने कहा कि लोकसभा व विधानसभा को लेकर कांग्रेस सबसे पहले 24 घंटों में किसान का कर्ज से भरा पड़ा खाता को साफ करते हुए कर्ज माफ करेंगे। जिन किसानों का प्रीमियम जबरन काटा जा रहा है, उनका सरकार की तरफ से प्रीमियम भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि पानी का समान बटावरा होना चाहिए, जो नहीं हो रहा, आज हमारा इलाका दक्षिण हरियाणा प्यासा है। हम समान बटवारे की बात करेंगे। दादरी में धरने पर किसानों के धरने को लेकर किरण ने कहा कि दादरी के अंदर जो किसानों के साथ हो रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण बात है, एनसीआर के अंदर श्रुति चौधरी इस इलाके को लेकर आई थी, इसलिए कि एनसीआर के भाव हमारे किसानों को भी मिले, ये जो सरकार कर रही है बड़ी गलत बात है, इसका हम पूरी तरह से विरोध करते हैं। कोर्डिनेटर कमेटी की लिस्ट पर किरण ने कहा कि वह गलती से एक निकल आई थी, रद्द जैसी कोई बात नहीं है। जल्द ही नई लिस्ट आने वाली हैं। प्रिंयका गांधी के राजनीति में आने से विरोधियों के प्राण पखेरू हो गए हैं ये सब जानते हैं,उसके कारण सारी भगदड़ मची हुई है। पार्टी द्वारा महागठबंधन पर किरण चौधरी ने कहा कि गठबंधन की केजरीवाल से पूछो, कांग्रेस पार्टी अपने दम पर लड़ेगी और जीत हासिल करेगी। इससे पूर्व किरण ने कार्यकत्र्ताओं को कहा कि भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से श्रुति चौधरी की कंडीडेट होंगी। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं को लोकसभा चुनावों के लिए फिल्ड में उतरते हुए श्रुति चौधरी के लिए मेहनत करने की बात कही। 
विजअल-1
धर्मशाला में मौजूद कार्यकर्ता, सम्मनित करते, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कटशॉट।
बाईट-2
किरण चौधरी, सीएलपी लीडर व पूर्व मंत्री।
--------------------------
Pardeep    9802562000
Charkhi Dadri 



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.