चरखी दादरी: सरकार द्वारा विभिन्न बीमारियों से बर्बाद हुई कपास की फसल की स्पेशल गिरदावरी और उचित मुआवजा के आदेश जारी नहीं करने से खफा इनेलो कार्यकताओं ने रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने डीसी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और अल्टीमेटम दिया कि अगर जल्द एक्शन नहीं लिया तो इनेलो प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन करेगी.
पूर्व विधायक रणबीर मंदोला की अगुवाई में इनेलो कार्यकताओं की मीटिंग पार्टी कार्यालय में हुई. मीटिंग के बाद इनेलो कार्यकता जुलूस की शक्ल में रोष प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्यालय पर पहुंचे और सरकार की किसान विरोधी नीतियों को लेकर रोष जताया.
ये भी पढे़ें- हरियाणा में पहली बार CBSE बोर्ड के सरकारी स्कूल शुरू, प्राइवेट स्कूलों को देंगे टक्कर
इस दौरान उन्होंने डीसी शिव प्रसाद शर्मा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए तुरंत प्रभाव से प्रभावित क्षेत्रों की स्पेशल गिरदावरी करवाकर 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की.
पूर्व विधायक रणबीर मंदोला ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. किसानों की कपास की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. सरकार की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. अगर तुरंत प्रभाव से स्पेशल गिरदावरी और उचित मुआवजे की घोषणा नहीं हुई तो इनेलो प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन करेगी.