चरखी दादरी: जेजेपी विधायक नैना चौटाला को बाढड़ा अनाज मंड़ी में किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा. बता दें कि, किसान फसल खरीद, मुआवजे की मांग को लेकर बाढड़ा की अनाज मंडी में धरने पर बैठे हैं. जेजेपी विधायक नैना चौटाला किसानों से मिलने पहुंची थी. इस दौरान किसानों ने विधायक पर झूठे आश्वासन देने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. किसानों के विरोध को देखते हुए विधायक वापस लौट गईं. हालांकि बाद में विधायक ने कहा कि किसानों की मांगों को पूरा करवाने के लिए ही किसानों के बीच गई थी.
भाकियू सहित कई किसानों संगठनों ने बताया कि विधायक नैना चौटाला ने किसानों की मांगों को पूरा करने का झूठा आश्वासन दिया. जिसके बाद उनके द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. किसानों का कहना है कि विरोध को देखते हुए नैना चौटाला वापस लौट गईं. वहीं बाद में विधायक ने रेस्ट हाउस में लोगों की जनसमस्याएं सुनी और अनाज मंडी का निरीक्षण भी किया.
किसान नेता कमल सिंह मांढी और इनेलो नेता सत्यावान शास्त्री ने कहा कि बाढड़ा की जनता ने किसान परिवार की महिला नैना चौटाला को विधायक बनाया है, लेकिन विधायक ने किसानों की समस्याओं को लेकर सिर्फ झूठे वायदे ही किए. किसान जहां टोकन और खरीद के लिए मंडियों के चक्कर लगा रहे हैं. वहीं बर्बाद फसलों की मुआवजा राशि मंजूर होने के बाद भी किसानों को नहीं दी गई. ऐसे में विधायक का विरोध किया गया.
वहीं बाढड़ा विधायक नैना चौटाला ने कहा कि वे किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर धरने पर गई थी. किसानों की समस्याएं मान ली गई हैं. उनकी जायज मांगों को जल्द की पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फसलों का मुआवजा 15 दिन के अंदर किसानों को दिलवा जाएगा. वहीं खरीद को लेकर सोमवार से सभी मंडियों में 200-200 किसानों को टोकन जारी होंगे.
ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनाव: जानिए क्या चाहती है मुंडलाना गांव की जनता ?