ETV Bharat / state

'हरियाणा के सीएम ने किया किसानों का अपमान, शिकायत सुनने की जगह ना करें खालिस्तान की दलाली' - मनोहर लाल खालिस्तान किसान आंदोलन

किसानों के आंदोलन में कथित खालिस्तानियों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

Sukhbir badal
Sukhbir badal
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 6:46 PM IST

चंडीगढ़: शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खालिस्तान वाले बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को खालिस्तानों को रूप में बताया गलत है.

सुखबीर बादल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल को उस किसान का अपमान नहीं करना चाहिए. जिसने भारत को आत्मनिर्भर बनाया है.

  • SAD strongly condemns Haryana CM @mlkhattar’s statement terming our peasants who are agitating against the #AntiFarmerLaws as Khalistanis. This is a conspiracy to defame the farmers & their agitation to pave the way for its repression with brutal force.#FarmerProtest

    — Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) November 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुखबीर बादल ने कहा कि सीएम खट्टर को अपना बयान वापस लेना चाहिए और केंद्र सरकार से कहना चाहिए कि वो किसानों से जाकर बात करे और उनकी समस्या सुने. किसानों की शिकायत सुनने की जगह वो खालिस्तान की दलाली ना करें.

  • Haryana CM @mlkhattar shouldn't malign & insult the peasantry who made India self sufficient & continues to fill its food coffers. He should withdraw his statement imm and tell the centre to talk to farmers & resolve their grievances instead of raising the 'Khalistan' bogey.

    — Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) November 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कृषि कानून के विरोध में पंजाब के किसान सड़कों पर हैं और हरियाणा से दिल्ली की और प्रवेश करने को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं. ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक बड़ा बयान दिया है.

ये भी पढ़ें- किसानों के बीच अराजक तत्व शामिल, खालिस्तानी कनेक्शन की भी जांच होगी- मनोहर लाल

किसान प्रदर्शन में कथित खालिस्तान की इनवोल्वमेंट के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में खालिस्तानी कनेक्शन भी हो सकते हैं, क्योंकि इस तरह की नारेबाजी भी की जा रही है कि इंदिरा गांधी को हम मार सकते हैं तो मोदी को क्यों नहीं. इस बात के कुछ सबूत भी मिले हैं इसकी जांच की जा रही है.

चंडीगढ़: शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खालिस्तान वाले बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को खालिस्तानों को रूप में बताया गलत है.

सुखबीर बादल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल को उस किसान का अपमान नहीं करना चाहिए. जिसने भारत को आत्मनिर्भर बनाया है.

  • SAD strongly condemns Haryana CM @mlkhattar’s statement terming our peasants who are agitating against the #AntiFarmerLaws as Khalistanis. This is a conspiracy to defame the farmers & their agitation to pave the way for its repression with brutal force.#FarmerProtest

    — Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) November 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुखबीर बादल ने कहा कि सीएम खट्टर को अपना बयान वापस लेना चाहिए और केंद्र सरकार से कहना चाहिए कि वो किसानों से जाकर बात करे और उनकी समस्या सुने. किसानों की शिकायत सुनने की जगह वो खालिस्तान की दलाली ना करें.

  • Haryana CM @mlkhattar shouldn't malign & insult the peasantry who made India self sufficient & continues to fill its food coffers. He should withdraw his statement imm and tell the centre to talk to farmers & resolve their grievances instead of raising the 'Khalistan' bogey.

    — Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) November 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कृषि कानून के विरोध में पंजाब के किसान सड़कों पर हैं और हरियाणा से दिल्ली की और प्रवेश करने को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं. ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक बड़ा बयान दिया है.

ये भी पढ़ें- किसानों के बीच अराजक तत्व शामिल, खालिस्तानी कनेक्शन की भी जांच होगी- मनोहर लाल

किसान प्रदर्शन में कथित खालिस्तान की इनवोल्वमेंट के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में खालिस्तानी कनेक्शन भी हो सकते हैं, क्योंकि इस तरह की नारेबाजी भी की जा रही है कि इंदिरा गांधी को हम मार सकते हैं तो मोदी को क्यों नहीं. इस बात के कुछ सबूत भी मिले हैं इसकी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.