ETV Bharat / state

पुलवामा हमले के बाद बोले सीएम खट्टर, 'अब स्थायी समाधान के लिए युद्ध का समय'

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मॉरीशस की धरती से पाकिस्तान को ललकारा है.

मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Feb 15, 2019, 6:05 PM IST

चंडीगढ़/मॉरीशस: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मॉरीशस की धरती से पाकिस्तान को ललकारा है. पुलवामा में आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम खट्टर ने युद्ध के जरिए पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कही है. उन्होंने शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा.

सीएम खट्टर ने शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा
undefined

सीएम खट्टर ने ट्वीट कर कहा कि, 'अन्याय के खिलाफ हमें शस्त्र उठाने से भी पीछे नहीं हटना चाहिए. गीता में भगवान श्री कृष्ण ने भी यह संदेश दिया है कि अन्याय और न्याय के युद्ध को अगर करने की आवश्यकता पड़े, तो शांति बहाल करने के लिए उस युद्ध को भी करना आवश्यक है.'

  • अन्याय के खिलाफ हमें शस्त्र उठाने से भी पीछे नहीं हटना चाहिए। गीता में भगवान श्री कृष्ण ने भी यह संदेश दिया है कि अन्याय और न्याय के युद्ध को अगर करने की आवश्यकता पड़े, तो शांति बहाल करने के लिए उस युद्ध को भी करना आवश्यक है।

    — Manohar Lal (@mlkhattar) February 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
undefined

आपको बता दें कि गुरुवार को सीआरपीएफ जवानों की बस पर आतंकवादियों के कायराना हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के खिलाफ देश गुस्से में है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मॉरीशस की धरती से पाकिस्तान को ललकारा
undefined

याद रहे कि मुख्यमंत्री मॉरिशस में अंतराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में भाग लेने के लिए मॉरिशस के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. वहीं सीएम खट्टर ने वीरवार देर शाम मॉरीशस के कार्यवाहक राष्ट्रपति प्रामाशिव्यम पिल्लै वयापरे से शिष्टाचार मुलाकात की है.

चंडीगढ़/मॉरीशस: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मॉरीशस की धरती से पाकिस्तान को ललकारा है. पुलवामा में आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम खट्टर ने युद्ध के जरिए पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कही है. उन्होंने शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा.

सीएम खट्टर ने शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा
undefined

सीएम खट्टर ने ट्वीट कर कहा कि, 'अन्याय के खिलाफ हमें शस्त्र उठाने से भी पीछे नहीं हटना चाहिए. गीता में भगवान श्री कृष्ण ने भी यह संदेश दिया है कि अन्याय और न्याय के युद्ध को अगर करने की आवश्यकता पड़े, तो शांति बहाल करने के लिए उस युद्ध को भी करना आवश्यक है.'

  • अन्याय के खिलाफ हमें शस्त्र उठाने से भी पीछे नहीं हटना चाहिए। गीता में भगवान श्री कृष्ण ने भी यह संदेश दिया है कि अन्याय और न्याय के युद्ध को अगर करने की आवश्यकता पड़े, तो शांति बहाल करने के लिए उस युद्ध को भी करना आवश्यक है।

    — Manohar Lal (@mlkhattar) February 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
undefined

आपको बता दें कि गुरुवार को सीआरपीएफ जवानों की बस पर आतंकवादियों के कायराना हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के खिलाफ देश गुस्से में है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मॉरीशस की धरती से पाकिस्तान को ललकारा
undefined

याद रहे कि मुख्यमंत्री मॉरिशस में अंतराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में भाग लेने के लिए मॉरिशस के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. वहीं सीएम खट्टर ने वीरवार देर शाम मॉरीशस के कार्यवाहक राष्ट्रपति प्रामाशिव्यम पिल्लै वयापरे से शिष्टाचार मुलाकात की है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मॉरीशस के कार्यवाहक राष्ट्रपति से शिष्टाचार भेंट की ।

चंडीगढ़, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार देर शाम मॉरीशस के कार्यवाहक राष्ट्रपति प्रामाशिव्यम पिल्लै वयापरे से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री मॉरिशस में अंतराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में भाग लेने  के लिए मॉरिशस के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बहुत ही खुशी की बात है कि हरियाणा में पिछले 3 वर्षों से गीता जयंती महोत्सव अंतराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है। वैसे तो बहुत वर्षों से इसे सामान्य गीता उत्सव के रूप में मनाते आ रहे थे, लेकिन हमने यह तय किया कि गीता जैसे ग्रंथ कि विश्वव्यापी जानकारी होनी चाहिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में ही नहीं विदेशों में भी लोग गीता के प्रति आस्था और श्रद्धा रखते हैं। उन्होंने कहा कि गीता एक पुस्तक नहीं है, यह जीवन का सार है और हर किसी को गीता से कुछ न कुछ सीखने को अवश्य मिलता है।इस मौके पर मॉरीशस के कार्यवाहक राष्ट्रपति प्रामाशिव्यम पिल्लै वयापरे ने हरियाणा के मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि पिछले साल मुझे हरियाणा में अंतराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था और मेरा वहां गर्मजोशी से स्वागत  किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री जी की यात्रा के लिए उनका धन्यवाद भी किया।

बाइट- मनोहर लाल,मुख्यमंत्री हरियाणा

बाइट-प्रामाशिव्यम पिल्लै वयापरे,कार्यवाहक राष्ट्रपति, मॉरीशस

https://drive.google.com/file/d/1f285nrZ0znxy2R-YZ4jr6nlj1IdCtGit/view?usp=sharing

https://drive.google.com/file/d/1lRYOFglDgbcbLp16Mu1_ZugvsBjuISup/view?usp=sharing

https://drive.google.com/file/d/1x6rUANU4dvZGh8fxoBrVvUv9nJq2ifVa/view?usp=sharing

https://drive.google.com/file/d/1xWQbx_F7bd0WEjARhxZvIKGWROSz0ZNG/view?usp=sharing

https://drive.google.com/file/d/1_xiJiUw7F9gH0VCFO8KDe3lJhunA0g53/view?usp=sharing

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.