चंडीगढ़: सेक्टर-17 में गुरुवार को ब्लाइंड वॉक का आयोजन किया गया. जिसमें फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह, नेत्रहीन बच्चों सहित 800 बच्चों ने हिस्सा लिया. इस ब्लाइंड वॉक का आयोजन डायलॉग हाईवे एनजीओ की ओर से किया गया.
चंडीगढ़ में ब्लाइंड वॉक का आयोजन
बता दें कि मिल्खा सिंह ने भी आंखों पर काली पट्टी बांधकर ब्लाइंड वॉक में हिस्सा लिया. फ्लाइंग सिख आंखों पर पट्टी बांधकर दूसरे नेत्रहीन बच्चों का हाथ पकड़कर करीब 1 किलोमीटर पैदल चले. मिल्खा सिंह के अलावा 800 लोगों ने ब्लाइंड वॉक की.
ब्लाइंड वॉक में मिल्खा सिंह ने लिया हिस्सा
ब्लाइंड वॉक के बारे में डायलॉग हाईवे एनजीओ के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि चंडीगढ़ में तीसरी बार इसका आयोजन किया जा रहा है. इस वॉक में बच्चे अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर नेत्रहीन बच्चों के पीछे 1 किलोमीटर तक चलते हैं, ताकि वो नेत्रहीन बच्चों के दर्द और उनके संघर्ष को ना सिर्फ समझ सकें बल्कि उसे महसूस भी कर सकें.
ये भी पढ़िए: 'दामादजी' की मदद करने वालों को टिकट देती है कांग्रेस- स्मृति ईरानी
मिल्खा सिंह ने किया नेत्रदान का ऐलान
देवेंद्र शर्मा ने बताया कि ब्लाइंड वॉक का मकसद आम बच्चों में नेत्रहीन बच्चों के लिए प्यार की भावना पैदा करना है. उन्होंने ये भी बताया कि इस वॉक के बाद पीजीआई चंडीगढ़ में नेत्रदान करने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. पिछले साल करीब 170 लोगों ने पीजीआई में नेत्रदान किया है. वहीं इस कार्यक्रम के बाद फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह ने भी अपनी आंखें दान करने का फैसला लिया.