चंडीगढ़ः लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की तारिख यानी 12 मई जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशी और सभी पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इसी कड़ी में आज भी प्रदेश में सियासी पारा चरम पर रहने वाला है और चुनाव प्रचार के कई सियासी दिग्गज आज सूबे में दस्तक देने वाले हैं.
आप भी जानिए आज कौन नेता कहां करेगा, चुनाव प्रचारः-
ये भी पढ़ेः- हरियाणा के 'रण' में प्रियंका गांधी वाड्रा, आज करेंगी ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो
अंबाला
अंबाला पर आज पूरे प्रदेश के साथ देश की भी नजरें रहने वाली है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज अंबाला में एक जनसभा को संबोधित करने वाली है. अंबाला में प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा के लिए वोटों की अपील करेंगी.
हिसार
हिसार में भी आज प्रियंका गांधी एक जनसभा को संबोधित करेंगी. हिसार में प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज हिसार में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगे. केजरीवाल जननायक जनता पार्टी से हिसार लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला के समर्थन में वोट की अपील करेंगे. अरविंद केजरीवाल हिसार के साथ हांसी में रोड शो करेंगे.
रोहतक
रोहतक में आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रोड शो करने वाली हैं. प्रियंका गांधी के रोड शो की शुरूआत दोपहर बाद माता दरवाजा से होगी और रेलवे रोड पर अग्रसेन चौक के पास रोड शो का समापन होगा. रोहतक में रोड शो कर प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए वोट की अपील करेंगी.
भिवानी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेजेपी-आप प्रत्याशी स्वाति यादव के पक्ष में शाम चार के बाद रोड शो करेंगे.
फरीदाबाद
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे और बीजेपी प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के लिए लोगों से वोटों की अपील करेंगे.
ये भी पढ़ेः- भिवानी में आज JJP-AAP का शक्ति प्रदर्शन, केजरीवाल-दुष्यंत करेंगे रोड शो
कालका
मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा के दौरान सीएम के साथ विधायक लतिका शर्मा, विधायक ज्ञान चंद गुप्ता समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे.
करनाल
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व विधानसभा स्पीकर और करनाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा रोड शो करेंगे. रोड शो पानीपत के पावटी गांव से शुरू होगा और करनाल के गोघड़ीपुर गांव में पहुंचकर खत्म होगा.
सोनीपत
जेजेपी-आप गठबंधन के प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला खरखौदा में चुनाव प्रचार करेंगे. दिग्विजय चौटाला गांव ककरोई से अपने दौरे की शुरूआत करेंगे और 18 गांवों का दौरा करेंगे.
इनेलो प्रत्याशी सुरेंद्र छिक्कारा भी गावों का दौरा कर चुनाव प्रचार करेंगे.
कैथल
कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू एक जनसभा को संबोधित कर कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार निर्मल सिंह के लिए वोट मांगेंगे. सिद्धू के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और कैथल से विधायक रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद रहेंगे.
नवजोत सिद्धू गीता भवन मंदिर में शाम 5 बजे के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे.
लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी और बीएसपी के प्रदेश प्रभारी डॉ. मेघराज कैथल शहर से होते हुए सीवन और गुहला में रथयात्रा निकालेंगे. इस दौरान दोनों नेता कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से एलएसपी-बीएसपी गठबंधन के प्रत्याशी शशि सैनी के लिए वोट की अपील करेंगे.
इनेलो नेता अभय चौटाला भी आज कैथल में गांवों का दौरा कर चुनाव प्रचार करेंगे. अभय चौटाला अपने पुत्र और कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से इनेलो उम्मीदवार अर्जुन चौटाला के लिए वोट मांगेंगे.
सिरसा
नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अशोक तंवर के लिए वोट मांगेंगे. नवजोत सिंह सिद्धू एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और बाजारों में डोर टू डोर जाकर वोट मांगेंगे.
ये भी पढ़ेः- जींद में योगी आदित्यनाथ का रोड शो रद्द, फरीदाबाद में करेंगे जनसभा
चरखी दादरी
सीएलपी लीडर किरण चौधरी दादरी में जनसंपर्क कर अपनी बेटी और भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार श्रुति चौधरी के लिए वोटों की अपील करेंगी.
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार धर्मवीर सिंह भी आज चरखी दादरी में चुनाव प्रचार करेंगे.
लोहारू
भिवानी-महेंद्रगढ़ से जेजेपी प्रत्याशी स्वाति यादव लोहारू विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर वोट मांगेंगी.