1.Accident in Panipat: कैंटर ने जुगाड़ ट्रॉली को मारी टक्कर, एक बच्चे सहित 4 लोग घायल
रविवार को पानीपत में सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है. जहां एक तेज रफ्तार कैंटर ने जुगाड़ ट्रॉली को जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे ट्रॉली में सवार एक बच्चे सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
2. Panchkula Crime News: मामूली कहासुनी के बाद मोटरसाइकिल सवार युवकों ने किए हवाई फायर, केस दर्ज
रविवार को पंचकूला के रायपुररानी में मामूली कहासुनी के बाद चार मोटरसाइकिल सवार युवकों ने हवाई फायर कर (Firing in Panchkula) दिए. जिसके बाद पुलिस ने एक नामजद सहित 4 लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
3. मुंह खोलकर सोने से बच्चों को हो सकता है ड्राई माउथ, बाल रोग विशेषज्ञ से जानें बचाव के तरीके
सोते समय मुंह खोलकर सांस लेने वाले बच्चे ड्राई माउथ सहित कई प्रकार की बीमारियों के शिकार हो सकते हैं. जो बीमारियां आगे चलकर बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती हैं. जिसे लेकर ईटीवी भारत ने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सचिन से बात की और इसके प्रभाव व बचने के तरीकों के बारे (prevention from dry mouth in Children) में जाना.
4. पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- सौभाग्यशाली हूं कि मुझे हमेशा उनका स्नेह मिलता रहा
स्वर सरस्वती लता मंगेशकर के निधन पर पूरा देश शोकाकुल है. गायकी की दुनिया की महारानी नहीं रहीं. पीएम मोदी ने भी देशवासियों के साथ शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा कि वह बहुत ही सौभाग्यशाी हैं कि उन्हें लता दीदी का हमेशा स्नेह मिलता रहा.
5. स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से हरियाणा में दुख की लहर, सीएम मनोहर लाल बोले- मैं बेहद स्तब्ध हूं
स्वर कोकिका लता मंगेशकर के निधन (Lata Mangeshkar passes away) के समाचार से हरियाणा में भी दुख लहर दौड़ पड़ी. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर लिखा कि दीदी के कर्णप्रिय सुर सदैव जीवंत रहेंगी.
6. EXCLUSIVE : फिल्म समीक्षक जयप्रकाश चौकसे ने लता के बारे में बताईं वो 10 बातें जिसे बहुत कम लोग जानते हैं
स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज निधन हो गया. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. फिल्म समीक्षक जयप्रकाश चौकसे ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में लता मंगेशकर की संगीत विरासत और गीत संगीत के सफर को लेकर विशेष बात की.
7. Lata Mangeshkar: फोन पर मुझसे कहती थी- लता, लता मंगेशकर नाम है मेरा- प्रेम चोपड़ा
भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. लता मंगेशकर को 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. कई बड़ी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
8. पिता बॉक्सर बनाना चाहते थे, निशांत ने क्रिकेटर बनने की ठानी, कुछ ऐसी है अंडर 19 वर्ल्ड कप के हीरो की कहानी
भारतीय अंडर 19 टीम में हरियाणा के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की चारों ओर चर्चा हो रही है. इनमें से एक हैं रोहतक के निशांत सिंधू (nishant sindhu under 19 world cup) जिन्होंने अर्धशतक जड़ कर टीम को जीत तक पहुंचाया.
9. U19-WC 2022: धोनी के अंदाज में दिनेश बाना ने जिताया खिताब, घर पर मना जोरदार जश्न
हिसार: भारत ने अंडर-19 विश्व कप-2022 (ICC Under 19 World Cup 2022) अपने नाम कर लिया है. विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश बाना (Dinesh Bana) ने अंतिम गेंद पर छक्के के साथ देश को पांचवां खिताब दिलाया.
10. अन्नदाता पर आफत! बरसात से खराब हुई करीब 40 फीसदी फसल, मुआवजे के लिए गिरदावरी ना होने पर किसान परेशान
बारिश की वजह से करनाल में किसानों की फसल खराब (Karnal farmers crop damaged) हो चुकी है. करीब 40 फीसदी फसल पीली पड़ चुकी है, जिस वजह से किसान काफी परेशान हैं और सरकार से जल्द गिरदावरी करवाकर मुआवजे की अपील कर रहे हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP