चंडीगढ़: हरियाणा के गृह, स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे 75 करोड़ सूर्य नमस्कार (75 crore surya namaskar program) कार्यक्रम में हरियाणा पुलिस के जवानों/अधिकारियों सहित स्वास्थ्य विभाग की आशा वर्कर भी भाग लेंगी. इस संबंध में हरियाणा पुलिस के महानिदेशक व मिशन निदेशक को आज एक पत्र लिखा गया है. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के अन्य कर्मचारियों को भी सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुख्य सचिव को भी पत्र लिखा जाएगा.
विज ने कहा कि शिक्षा विभाग व आयुष विभाग के कर्मियों को इस संबंध में प्रशिक्षण दिया जा चुका है और अब पुलिस के कर्मचारियों व आशा वर्करों को इसमें शामिल किया जाएगा, जिसमें इन्हें तीन दिन का प्रशिक्षण योग-आयोग प्रशिक्षुओं के माध्यम से दिया जाएगा. इसी प्रकार, उन्होंने बताया कि वर्चुअल प्रशिक्षण देने का कार्य भी किया जाएगा तथा इसका एक वर्चुअल लिंक सृजित करने के लिए योग आयोग के चेयरमैन को कहा गया है ताकि लोग रोजाना निर्धारित समय पर सूर्य नमस्कार कर सकें.
आयुष मंत्री ने बताया कि हरियाणा उत्तर भारत में अब तक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में पंजीकरण के मामले में सबसे आगे चल रहा है और अभी तक राज्य की 2350 संस्थाओं ने अपना पंजीकरण करवा लिया है जबकि संस्थाओं के पंजीकरण के मामले में हरियाणा पूरे देश में महाराष्ट्र बाद दूसरे स्थान पर है. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम गत 3 जनवरी को शुरू हुआ है और आगामी 20 फरवरी तक जारी रहेगा. जिसमें से 21 दिनों तक सूर्य नमस्कार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- सूर्य नमस्कार पर जम्मू कश्मीर प्रशासन के आदेश की राजनीतिक, धार्मिक समूहों ने आलोचना की
उन्होंने बताया कि आने वाली 26 जनवरी को व्यापक स्तर पर देशभर में सूर्य नमस्कार किया जाएगा और इसी कड़ी में सीबीएसई मान्यता प्राप्त सभी स्कूल इसमें भाग लेंगें. इसी प्रकार, आगामी 7 फरवरी को सूर्य नमस्कार के मामले में विश्व रिकार्ड बनाने का काम किया जाएगा तथा 12 फरवरी को 75 करोड़ सूर्य नमस्कार पूरे किए जाएंगे और 20 फरवरी को इस कार्यक्रम को समापन होगा. उन्होंने बताया कि गृह विभाग के अंतर्गत डीजी पुलिस, डीजी जेल और कमांडेंट जनरल होमगार्ड जैसे सभी संबंधित अधिकारियों को www.75suryanamskar.com पर पंजीकरण करके 75 करोड़ सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
पहला चरण गृह विभाग के सभी कर्मचारियों का वेबसाइट www.75suryanamskar.com पर पंजीकरण है. दूसरा चरण योग प्रशिक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों को तीन दिनों के लिए सूर्य नमस्कार का प्रशिक्षण देना है ताकि वे पुलिस विभाग के मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित कर सकें. तीसरा कदम सूर्य नमस्कार का 21 दिनों के लिए अभ्यास है. देश में 75 करोड़ की सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन पतंजलि योगपीठ, गीता परिवार, हार्टफुलनेस मेडिटेशन, क्रीड़ा भारती और राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट फेडरेशन द्वारा किया जा रहा है. हरियाणा योग आयोग इस ऐतिहासिक आयोजन का आधिकारिक आयोजक है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरो को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP