चंडीगढ़: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने लव जिहाद को लेकर बनाई गई ड्राफ्टिंग कमेटी की अहम बैठक ली. इस बैठक गृह मंत्री ने अधिकारियों को धर्मान्तरण विरोधी कानून का प्रारूप शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि इसे शीघ्र लागू किया जा सके.
गृहमंत्री ने बुधवार को इस मामले में आयोजित प्रारूप समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस कानून के बनने से राज्य में किसी भी व्यक्ति द्वारा दबाव, प्रलोभन, शादी का झांसा देकर या अन्य अनैतिक तरीकों से धर्म परिवर्तन करवाने के प्रयास पर रोक लगेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकेगी.
प्रारंभिक प्रारूप पर की गई चर्चा
बैठक के दौरान समिति द्वारा लाये गए प्रारम्भिक प्रारूप के सभी पहलुओं पर गहनता से विचार किया गया. विज ने कहा कि अन्य प्रदेशों में इस विषय पर बने कानूनों का भी अध्ययन किया जा रहा है. बैठक गृह मंत्री ने अधिकारियों को धर्मान्तरण विरोधी कानून का प्रारूप शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए हैं ताकि इसे शीघ्र लागू किया जा सके.
ये पढ़ें- किसान आंदोलन में आधे से ज्यादा संगठन कम्युनिस्ट पार्टी के हैं: धनखड़
समिति की बैठक में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा, सचिव टीएल सत्यप्रकाश, पुलिस महानिदेशक मनोज यादव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नवदीप सिंह विर्क और अतिरिक्त महाधिवक्ता दीपक मनचंदा विशेष तौर पर उपस्थित थे.