चंडीगढ़: कांग्रेस ने अपने टिकटार्थियों के लिए एक फॉर्म तैयार किया है जिसमें यह बताया गया है कि जो भी व्यक्ति टिकट की चाह रखता है उसे यह फार्म भरना जरुरी है. इस फॉर्म की फीस जनरल कैटेगरी के लोगों के लिए 5000 रुपये और एससी वर्ग के लोगों के लिए 2000 रुपये रखा गया है.
इसकी जानकारी हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ट्वीट कर के दी. उन्होंने इसके बारे में अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक के बाद एक चार ट्वीट किए.
पहला ट्वीट
-
नोट:
— Kumari Selja (@kumari_selja) September 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1. कांग्रेस पार्टी की टिकट के आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के लिए 5000 रुपये और अनुसूचित जाति/जनजाति व महिलाओं के लिए 2000 रुपये निर्धारित की गई है... यह फीस डिमांड ड्राफ्ट द्वारा, जो कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी, चंडीगढ़ के पक्ष में देय होगी, जमा करवाना अनिवार्य है
">नोट:
— Kumari Selja (@kumari_selja) September 18, 2019
1. कांग्रेस पार्टी की टिकट के आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के लिए 5000 रुपये और अनुसूचित जाति/जनजाति व महिलाओं के लिए 2000 रुपये निर्धारित की गई है... यह फीस डिमांड ड्राफ्ट द्वारा, जो कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी, चंडीगढ़ के पक्ष में देय होगी, जमा करवाना अनिवार्य हैनोट:
— Kumari Selja (@kumari_selja) September 18, 2019
1. कांग्रेस पार्टी की टिकट के आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के लिए 5000 रुपये और अनुसूचित जाति/जनजाति व महिलाओं के लिए 2000 रुपये निर्धारित की गई है... यह फीस डिमांड ड्राफ्ट द्वारा, जो कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी, चंडीगढ़ के पक्ष में देय होगी, जमा करवाना अनिवार्य है
दूसरा ट्वीट
-
2. कांग्रेस पार्टी की टिकट के लिए आवेदक को 2018-22 के लिए कांग्रेस पार्टी का सदस्य होना भी अनिवार्य है
— Kumari Selja (@kumari_selja) September 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
3. नॉमिनेशन के लिए आने वाले उम्मीदवारों को 25 रुपये में 25 सदस्यता फॉर्म दिए जाएंगे और 2018-22 की अवधि के लिए बने सदस्य ही चुनाव लड़ने के लिए योग्य होंगे
">2. कांग्रेस पार्टी की टिकट के लिए आवेदक को 2018-22 के लिए कांग्रेस पार्टी का सदस्य होना भी अनिवार्य है
— Kumari Selja (@kumari_selja) September 18, 2019
3. नॉमिनेशन के लिए आने वाले उम्मीदवारों को 25 रुपये में 25 सदस्यता फॉर्म दिए जाएंगे और 2018-22 की अवधि के लिए बने सदस्य ही चुनाव लड़ने के लिए योग्य होंगे2. कांग्रेस पार्टी की टिकट के लिए आवेदक को 2018-22 के लिए कांग्रेस पार्टी का सदस्य होना भी अनिवार्य है
— Kumari Selja (@kumari_selja) September 18, 2019
3. नॉमिनेशन के लिए आने वाले उम्मीदवारों को 25 रुपये में 25 सदस्यता फॉर्म दिए जाएंगे और 2018-22 की अवधि के लिए बने सदस्य ही चुनाव लड़ने के लिए योग्य होंगे
तीसरा ट्वीट
-
4. 25 मेंबरशिप फॉर्म्स को जमा करने के वक्त 325 रुपये की फीस भी जमा करनी होगी
— Kumari Selja (@kumari_selja) September 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
धन्यवाद
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी
0172-4603726
0172-4641426
07015030549(जसबीर सिंह)
09996599465 (तलविंदर सिंह)
">4. 25 मेंबरशिप फॉर्म्स को जमा करने के वक्त 325 रुपये की फीस भी जमा करनी होगी
— Kumari Selja (@kumari_selja) September 18, 2019
धन्यवाद
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी
0172-4603726
0172-4641426
07015030549(जसबीर सिंह)
09996599465 (तलविंदर सिंह)4. 25 मेंबरशिप फॉर्म्स को जमा करने के वक्त 325 रुपये की फीस भी जमा करनी होगी
— Kumari Selja (@kumari_selja) September 18, 2019
धन्यवाद
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी
0172-4603726
0172-4641426
07015030549(जसबीर सिंह)
09996599465 (तलविंदर सिंह)
चौथा ट्वीट
-
आवेदन पत्र हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी, कोठी नंबर-140, सेक्टर-9B, चंडीगढ़, 160009 या 12 सफदरजंग लेन, नई दिल्ली 110001 से प्राप्त कर सकते हैं... ऑवेदन पत्र और सदस्यता फॉर्म ऑफिस में जमा करवाना अनिवार्य है । ऑवेदन पत्र की एक कॉपी haryanapcc@gmail.com पर भी मेल करें
— Kumari Selja (@kumari_selja) September 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आवेदन पत्र हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी, कोठी नंबर-140, सेक्टर-9B, चंडीगढ़, 160009 या 12 सफदरजंग लेन, नई दिल्ली 110001 से प्राप्त कर सकते हैं... ऑवेदन पत्र और सदस्यता फॉर्म ऑफिस में जमा करवाना अनिवार्य है । ऑवेदन पत्र की एक कॉपी haryanapcc@gmail.com पर भी मेल करें
— Kumari Selja (@kumari_selja) September 18, 2019आवेदन पत्र हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी, कोठी नंबर-140, सेक्टर-9B, चंडीगढ़, 160009 या 12 सफदरजंग लेन, नई दिल्ली 110001 से प्राप्त कर सकते हैं... ऑवेदन पत्र और सदस्यता फॉर्म ऑफिस में जमा करवाना अनिवार्य है । ऑवेदन पत्र की एक कॉपी haryanapcc@gmail.com पर भी मेल करें
— Kumari Selja (@kumari_selja) September 18, 2019
इसे भी पढ़ें: ईटीवी भारत पर कुमारी शैलजा ने बताया कब आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट
उसके बाद चंडीगढ़ में कुमारी सैलजा ने बताया कि हमने टिकट की चाह रखने वाले लोगों के लिए फॉर्म तैयार किया है. जिसमें उस व्यक्ति को दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा. इस फॉर्म की फीस जनरल कैटेगरी के लोगों के लिए 5000 रुपये और एससी वर्ग के लोगों के लिए 2000 रुपये रखी गई है. उन्होंने कहा कि इससे पहले यह राशि दस हजार रुपये थी जिसको घटाकर आधा कर दिया गया है.
आपको बता दें कि प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में लगी हुईं हैं और पार्टियों के नेता जनसभा और जनसंपर्क में व्यस्त हैं.
गौरतलब है कि पहले कुमारी शैलजा के ट्विटर हैंडल द्वारा इसकी जानकारी दी गई थी लेकिन कुछ त्रुटि होने के चलते वह ट्वीट ट्विटर से हटा दिया गया था. जिसको बाद में ठीक करते हुए पुणे जारी किया गया है.