चंडीगढ़: बसपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती ने सोमवार को अपने साथियों सहित अभय सिंह चौटाला से उनके निवास स्थान चंडीगढ़ में मुलाकात की और इनेलो पार्टी की नीतियों में आस्था जताई. उन्होंने कहा कि वो दलबल सहित अगले हफ्ते इनेलो पार्टी में शामिल होंगे.
'दूसरी पार्टियों के कई नेता मेरे संपर्क में हैं'
इस दौरान इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा दूसरी पार्टियों भाजपा, जेजेपी और कांग्रेस के कई नेता उनके संपर्क में हैं. अभय ने कहा कि उपचुनाव के बाद सभी के सामने होगा कि हरियाणा में इनेलो ही विपक्षी दल की भूमिका में है. अभय ने कहा पार्टी में शामिल होने पर सभी को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा.
बता दें, बसपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती ने अपने सैकड़ों समर्थकों सहित इंडियन नेशनल लोक दल में आस्था जताई है. उन्होंने अपने समर्थकों और कई पूर्व पदाधिकारियों के साथ आईएनएलडी में शामिल होने का दावा किया है.
'बीएसपी ने तोड़ा इनेलो से गठबंधन'
उन्होंने कहा है कि बीएसपी का गठबंधन आईएनएलडी के साथ हुआ तो हमारा प्रयास था कि गठबंधन लंबा चले, लेकिन बीएसपी हाई कमान ने गठबंधन तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि कल प्रदेश कार्यकारणी की बैठक हुई, जिसमें इनेलो को समर्थन देने का फैसला लिया गया है.
अभय चौटाला ने दावा किया है कि अगले सोमवार को कई पार्टियों के नेता इंडियन नेशनल लोकदल में शामिल होंगे. वहीं पूर्व कांग्रेसी विधायक नरेश शर्मा ने भी सोमवार को आइएनएलडी का दामन थामा है.