चंडीगढ़: चंडीगढ़ में भी कोरोना वायरस पहुंच चुका है. चंडीगढ़ में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस सामने आया है. कोरोना वायरस के मरीज को सेक्टर 32 के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
बता दें कि चंडीगढ़ में एक युवती कोरोना वायरस पॉजिटिव मिली है. जानकारी के मुताबिक 23 साल की युवती रविवार को इंग्लैंड से भारत आई थी और अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंची थी. जहां से वो चंडीगढ़ आ गई. युवती को खांसी, जुखाम और बुखार था. जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे जांच के लिए अस्पताल भेज दिया.
युवती का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है. युवती चंडीगढ़ की पहली कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज है. इस मरीज के सामने आने के बाद चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पैर फूल गए हैं. विभाग को डर है कि कहीं अब इस युवती के सामने आने के बाद चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के मामले और ज्यादा ना बढ़ जाए.
ये भी पढ़िए: कोरोना वायरस का हरियाणा में क्या है असर? जानें पल-पल की अपडेट
फिलहाल स्वास्थ्य विभाग युवती के परिजनों की भी जांच कर रहा है और अगर उनमें भी कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देते हैं तो उन्हें भी आइसोलेशन वार्ड में भेजा जा सकता है.