चंडीगढ़: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस मुलाकात में हरियाणा के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर चर्चा हुई. मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और गृह मंत्री अमित शाह के बीच करीब डेढ़ घंटे तक ये मीटिंग हुई.
किन मुद्दों पर हुई चर्चा ?
आने वाले कुछ ही समय में बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. जानकारों का मानना है कि दुष्यंत चौटाला ने अमित शाह से इस मुद्दे को लेकर विस्तार से चर्चा की है. वहीं अब हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन में सरकार चला रहे हैं, तो ये संभावना जताई जा रही है कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गठबंधन के उम्मीदवार को लेकर भी गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा की होगी.
चेयरमैन सहित राजनीतिक पदों पर नियुक्तियां
माना जा रहा है कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सरकारी विभागों चेयरमैन के पदों पर होने वाली नियुक्तियों को लेकर भी अमित शाह से चर्चा की है. दरअसल, हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी एक साथ गठबंधन में सरकार चला रहे हैं, अगर दोनों राजनीतिक दलों में संतुलन नहीं बना तो ऐसे फैसलों को लेकर फूट पैदा हो सकती है. इसीलिए सरकार चलाने को लेकर ये मुलाकातें होती हैं.