ETV Bharat / state

CWC की बैठक में राहुल गांधी ने की इस्तीफे की पेशकश, कहा-अध्यक्ष के तौर पर नहीं करना चाहता काम

CWC Meeting कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक खत्म हो गई है. बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैं अध्यक्ष के रूप में काम नहीं करना चाहता हूं, पार्टी के लिए काम करना चाहता हूं.

cwc बैठक
author img

By

Published : May 25, 2019, 11:26 AM IST

Updated : May 25, 2019, 3:23 PM IST

चंडीगढ़/नई दिल्लीः कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक खत्म हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा निकल गए हैं. बैठक से पहले राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की इच्छा जताई थी. इस पर राहुल को प्रियंका गांधी और मनमोहन सिंह ने समझाया. मनमोहन सिंह ने कहा कि हार जीत लगी रहती है, इस्तीफे की जरूरत नहीं है.

  • Delhi: Congress President Rahul Gandhi, General Secretary Priyanka Gandhi Vadra, UPA chairperson Sonia Gandhi and other party leaders leave after the CWC meeting concludes. pic.twitter.com/jrN25Ac5Co

    — ANI (@ANI) May 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक खत्म हो गई है. बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैं अध्यक्ष के रूप में काम नहीं करना चाहता हूं, पार्टी के लिए काम करना चाहता हूं. इसके बाद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा निकल गए हैं.

सूत्रों के मुताबिक, 23 मई को राहुल ने सोनिया गांधी से इस्तीफा देने की बात कही थी. इस पर उन्होंने (सोनिया) राहुल से कांग्रेस वर्किंग कमेटी में अपनी बात रखने को कहा था. आज राहुल इस्तीफा देना चाहते थे, लेकिन बैठक से पहले प्रियंका गांधी और मनमोहन सिंह ने राहुल को समझाया.

इसके बाद राहुल बैठक में आए. बैठक में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने अपनी बात रखी. सदस्यों का राहुल से कहना है कि आप इस्तीफा मत दीजिए. आप काम कीजिए. सभी की बात सुनने के बाद अब राहुल ने बैठक को संबोधित किया.

इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी कि इस्तीफे की खबरें गलत हैं.

बैठक में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेसी नेता कुमारी शैलजा और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला सहित कुलदीप बिश्ननोई और दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहें.

सिर्फ 8 सीटों पर मिली बढ़त
बता दें कि 2014 के मुकाबले इस चुनाव में कांग्रेस की सिर्फ 8 सीटें बढ़ी हैं. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 44 सीट जीती थीं. जबकि इस बार पार्टी को महज 52 सीटें मिली हैं, जिससे उसे लोकसभा में विपक्ष का भी दर्जा नहीं मिलेगा क्योंकि इसके लिए भी 54 का आंकड़ा चाहिए. राहुल गांधी भले ही वायनाड से बंपर वोटों से जीत गए हों, लेकिन कांग्रेस के गढ़ अमेठी पर अब भगवा लहरा रहा है. स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 55 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी. कांग्रेस की इतनी बड़ी हार के बाद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट भी शेयर किया था.

कई दिग्गज रहें मौजूद

बैठक में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह और अन्य सदस्य उपस्थित रहें. राजस्थान कांग्रेस के महासचिव अविनाश पांडे ने कहा, 'राहुल गांधी ने कड़ी मेहनत की है और हार के लिए कोई एक व्यक्ति जिम्मेदार नहीं है. हम सभी सामूहिक रूप से जिम्मेदार हैं.'

नेताओं ने की इस्तीफे की पेशकश
राहुल गांधी के इस्तीफे की बात सामने आने के बाद से कांग्रेस के कई नेताओं ने भी हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की है. यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर जैसे नेताओं ने अचानक सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश में मिली बड़ी हार की बात को स्वीकारते हुए खुद को इसके लिए जिम्मेदार बताया.

बब्बर ने ट्वीट किया, 'जनता का विश्वास हासिल करने के लिए विजेताओं को बधाई. यूपी कांग्रेस के लिए परिणाम निराशाजनक हैं. अपनी जिम्मेदारी को सफल तरीके से नहीं निभा पाने के लिए खुद को दोषी पाता हूं. नेतृत्व से मिलकर अपनी बात रखूंगा.'

इसके अलावा ओडिशा के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने भी राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है. उन्होंने कहा, 'मैंने राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष (राहुल गांधी) को अपना इस्तीफा भेजा है.'

चंडीगढ़/नई दिल्लीः कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक खत्म हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा निकल गए हैं. बैठक से पहले राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की इच्छा जताई थी. इस पर राहुल को प्रियंका गांधी और मनमोहन सिंह ने समझाया. मनमोहन सिंह ने कहा कि हार जीत लगी रहती है, इस्तीफे की जरूरत नहीं है.

  • Delhi: Congress President Rahul Gandhi, General Secretary Priyanka Gandhi Vadra, UPA chairperson Sonia Gandhi and other party leaders leave after the CWC meeting concludes. pic.twitter.com/jrN25Ac5Co

    — ANI (@ANI) May 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक खत्म हो गई है. बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैं अध्यक्ष के रूप में काम नहीं करना चाहता हूं, पार्टी के लिए काम करना चाहता हूं. इसके बाद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा निकल गए हैं.

सूत्रों के मुताबिक, 23 मई को राहुल ने सोनिया गांधी से इस्तीफा देने की बात कही थी. इस पर उन्होंने (सोनिया) राहुल से कांग्रेस वर्किंग कमेटी में अपनी बात रखने को कहा था. आज राहुल इस्तीफा देना चाहते थे, लेकिन बैठक से पहले प्रियंका गांधी और मनमोहन सिंह ने राहुल को समझाया.

इसके बाद राहुल बैठक में आए. बैठक में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने अपनी बात रखी. सदस्यों का राहुल से कहना है कि आप इस्तीफा मत दीजिए. आप काम कीजिए. सभी की बात सुनने के बाद अब राहुल ने बैठक को संबोधित किया.

इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी कि इस्तीफे की खबरें गलत हैं.

बैठक में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेसी नेता कुमारी शैलजा और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला सहित कुलदीप बिश्ननोई और दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहें.

सिर्फ 8 सीटों पर मिली बढ़त
बता दें कि 2014 के मुकाबले इस चुनाव में कांग्रेस की सिर्फ 8 सीटें बढ़ी हैं. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 44 सीट जीती थीं. जबकि इस बार पार्टी को महज 52 सीटें मिली हैं, जिससे उसे लोकसभा में विपक्ष का भी दर्जा नहीं मिलेगा क्योंकि इसके लिए भी 54 का आंकड़ा चाहिए. राहुल गांधी भले ही वायनाड से बंपर वोटों से जीत गए हों, लेकिन कांग्रेस के गढ़ अमेठी पर अब भगवा लहरा रहा है. स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 55 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी. कांग्रेस की इतनी बड़ी हार के बाद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट भी शेयर किया था.

कई दिग्गज रहें मौजूद

बैठक में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह और अन्य सदस्य उपस्थित रहें. राजस्थान कांग्रेस के महासचिव अविनाश पांडे ने कहा, 'राहुल गांधी ने कड़ी मेहनत की है और हार के लिए कोई एक व्यक्ति जिम्मेदार नहीं है. हम सभी सामूहिक रूप से जिम्मेदार हैं.'

नेताओं ने की इस्तीफे की पेशकश
राहुल गांधी के इस्तीफे की बात सामने आने के बाद से कांग्रेस के कई नेताओं ने भी हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की है. यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर जैसे नेताओं ने अचानक सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश में मिली बड़ी हार की बात को स्वीकारते हुए खुद को इसके लिए जिम्मेदार बताया.

बब्बर ने ट्वीट किया, 'जनता का विश्वास हासिल करने के लिए विजेताओं को बधाई. यूपी कांग्रेस के लिए परिणाम निराशाजनक हैं. अपनी जिम्मेदारी को सफल तरीके से नहीं निभा पाने के लिए खुद को दोषी पाता हूं. नेतृत्व से मिलकर अपनी बात रखूंगा.'

इसके अलावा ओडिशा के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने भी राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है. उन्होंने कहा, 'मैंने राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष (राहुल गांधी) को अपना इस्तीफा भेजा है.'

ताइक्वांडो में विद्यार्थियों ने 106 पदक जीते, सम्मानित
रेवाड़ी, 24 मई (महेंद्र भारती)। शहर के झज्जर रोड स्थित श्रीराम अकादमी द्वारा आयोजित अंतर विद्यालय ताइक्वांडो चैम्पियनिशप में यहां के राज इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने 106 पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। जिसमें 28 स्वर्ण, 20 रजत और 58 कांस्य पदक शमिल हैं। टूर्नामेंट की ओवरऑल प्रथम स्थान की ट्रॉफी पर राजइंटरनेशनल स्कूल ने कब्जा किया। शुक्रवार को स्कूल पहुंचने पर सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने यह सफलता ताइक्वांडो कोच रवि सैनी, कुनाल, मुकेश, सुनील व नीतू लाम्बा के मार्गदर्शन में प्राप्त की। यह चेंपियनशिप समिति के टूर्नामेंट निदेशक मुकेश सैनी द्वारा ग्रैंडमास्टर एच सी शर्मा की याद में कराई गई। इसमें विभिन्न जिलों की 20 टीमों के 460 से अधिक बच्चो ने भाग लिया। इस मौके पर स्कूल के निदेशक नवीन सैनी जी, बार कांउसिल रेवाड़ी के अधयक्ष सुधीर यादव आदि उपस्थित थे।

फोटो कैप्शन
24 रेवाड़ी 1: शुक्रवार को रेवाड़ी के राज इंटरनेशनल स्कूल में पदक विजेताओं को सम्मानित करते हुए स्टाफ सदस्य। 
Last Updated : May 25, 2019, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.