चंडीगढ़/नई दिल्लीः कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक खत्म हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा निकल गए हैं. बैठक से पहले राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की इच्छा जताई थी. इस पर राहुल को प्रियंका गांधी और मनमोहन सिंह ने समझाया. मनमोहन सिंह ने कहा कि हार जीत लगी रहती है, इस्तीफे की जरूरत नहीं है.
-
Delhi: Congress President Rahul Gandhi, General Secretary Priyanka Gandhi Vadra, UPA chairperson Sonia Gandhi and other party leaders leave after the CWC meeting concludes. pic.twitter.com/jrN25Ac5Co
— ANI (@ANI) May 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Delhi: Congress President Rahul Gandhi, General Secretary Priyanka Gandhi Vadra, UPA chairperson Sonia Gandhi and other party leaders leave after the CWC meeting concludes. pic.twitter.com/jrN25Ac5Co
— ANI (@ANI) May 25, 2019Delhi: Congress President Rahul Gandhi, General Secretary Priyanka Gandhi Vadra, UPA chairperson Sonia Gandhi and other party leaders leave after the CWC meeting concludes. pic.twitter.com/jrN25Ac5Co
— ANI (@ANI) May 25, 2019
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक खत्म हो गई है. बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैं अध्यक्ष के रूप में काम नहीं करना चाहता हूं, पार्टी के लिए काम करना चाहता हूं. इसके बाद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा निकल गए हैं.
-
#WATCH Ambika Soni, Congress on whether party president Rahul Gandhi's leadership was questioned at the CWC meeting says, "Not at all." pic.twitter.com/xLzYGauvpg
— ANI (@ANI) May 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH Ambika Soni, Congress on whether party president Rahul Gandhi's leadership was questioned at the CWC meeting says, "Not at all." pic.twitter.com/xLzYGauvpg
— ANI (@ANI) May 25, 2019#WATCH Ambika Soni, Congress on whether party president Rahul Gandhi's leadership was questioned at the CWC meeting says, "Not at all." pic.twitter.com/xLzYGauvpg
— ANI (@ANI) May 25, 2019
सूत्रों के मुताबिक, 23 मई को राहुल ने सोनिया गांधी से इस्तीफा देने की बात कही थी. इस पर उन्होंने (सोनिया) राहुल से कांग्रेस वर्किंग कमेटी में अपनी बात रखने को कहा था. आज राहुल इस्तीफा देना चाहते थे, लेकिन बैठक से पहले प्रियंका गांधी और मनमोहन सिंह ने राहुल को समझाया.
इसके बाद राहुल बैठक में आए. बैठक में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने अपनी बात रखी. सदस्यों का राहुल से कहना है कि आप इस्तीफा मत दीजिए. आप काम कीजिए. सभी की बात सुनने के बाद अब राहुल ने बैठक को संबोधित किया.
इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी कि इस्तीफे की खबरें गलत हैं.
बैठक में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेसी नेता कुमारी शैलजा और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला सहित कुलदीप बिश्ननोई और दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहें.
सिर्फ 8 सीटों पर मिली बढ़त
बता दें कि 2014 के मुकाबले इस चुनाव में कांग्रेस की सिर्फ 8 सीटें बढ़ी हैं. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 44 सीट जीती थीं. जबकि इस बार पार्टी को महज 52 सीटें मिली हैं, जिससे उसे लोकसभा में विपक्ष का भी दर्जा नहीं मिलेगा क्योंकि इसके लिए भी 54 का आंकड़ा चाहिए. राहुल गांधी भले ही वायनाड से बंपर वोटों से जीत गए हों, लेकिन कांग्रेस के गढ़ अमेठी पर अब भगवा लहरा रहा है. स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 55 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी. कांग्रेस की इतनी बड़ी हार के बाद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट भी शेयर किया था.
कई दिग्गज रहें मौजूद
बैठक में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह और अन्य सदस्य उपस्थित रहें. राजस्थान कांग्रेस के महासचिव अविनाश पांडे ने कहा, 'राहुल गांधी ने कड़ी मेहनत की है और हार के लिए कोई एक व्यक्ति जिम्मेदार नहीं है. हम सभी सामूहिक रूप से जिम्मेदार हैं.'
नेताओं ने की इस्तीफे की पेशकश
राहुल गांधी के इस्तीफे की बात सामने आने के बाद से कांग्रेस के कई नेताओं ने भी हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की है. यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर जैसे नेताओं ने अचानक सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश में मिली बड़ी हार की बात को स्वीकारते हुए खुद को इसके लिए जिम्मेदार बताया.
बब्बर ने ट्वीट किया, 'जनता का विश्वास हासिल करने के लिए विजेताओं को बधाई. यूपी कांग्रेस के लिए परिणाम निराशाजनक हैं. अपनी जिम्मेदारी को सफल तरीके से नहीं निभा पाने के लिए खुद को दोषी पाता हूं. नेतृत्व से मिलकर अपनी बात रखूंगा.'
इसके अलावा ओडिशा के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने भी राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है. उन्होंने कहा, 'मैंने राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष (राहुल गांधी) को अपना इस्तीफा भेजा है.'