ETV Bharat / state

सोमवार को हरियाणा में मिले 1566 नए कोरोना संक्रमित, 15 लोगों की गई जान - हरियाणा कोरोना वायरस अपडेट

हरियाणा में सोमवार को 1566 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कोरोना के एक्टिव केस 12,919 हो गए हैं.

Haryana health bulletin latest update
Haryana health bulletin latest update
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 10:59 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 9:31 PM IST

चंडीगढ़: सरकार की ओर से जैसे-जैसे अनलॉक में ढील दी जा रही है, वैसे-वैसे हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सोमवार को एक दिन में 1566 नए कोरोना संक्रमित मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को कॉन्टेक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.

सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 398 मरीज गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 223, हिसार में 157, सोनीपत में 77, रोहतक में 63, सिरसा में 58, महेंद्रगढ़ में 65, भिवानी में 67 और रेवाड़ी में 115 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले. हरियाणा में अब तक 17 हजार 0446 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 12,919 एक्टिव मरीज हैं.

health bulletin latest update
हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

हरियाणा का रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. सोमवार को एक दिन में 1266 मरीज ठीक हुए. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में गुरुग्राम से 305, फरीदाबाद से 275, रेवाड़ी से 72 और हिसार से 101 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट 91.36 प्रतिशत हो गया है.

health bulletin latest update
हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

हरियाणा में सोमवार को 15 लोगों की जान कोरोना से गई. अब तक 1810 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. सोमवार को मरने वालों में 1 गुरुग्राम, 3 फरीदाबाद, 3 हिसार, 2 रेवाड़ी, 2 पंचकूला, 1 कुरुक्षेत्र, 1 झज्जर, 1 फतेहाबाद, और 1 जींद से है. वहीं इस समय 206 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 176 ऑक्सीजन सपोर्ट और 30 वेंटिलेटर पर हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में बदल गया है मतदान का तरीका, वोट डालने जाने से पहले ये जरूर जान लें

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 26,94,833 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 25,20,247 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 4,140 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इस समय करीब 53 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रही है.

चंडीगढ़: सरकार की ओर से जैसे-जैसे अनलॉक में ढील दी जा रही है, वैसे-वैसे हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सोमवार को एक दिन में 1566 नए कोरोना संक्रमित मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को कॉन्टेक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.

सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 398 मरीज गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 223, हिसार में 157, सोनीपत में 77, रोहतक में 63, सिरसा में 58, महेंद्रगढ़ में 65, भिवानी में 67 और रेवाड़ी में 115 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले. हरियाणा में अब तक 17 हजार 0446 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 12,919 एक्टिव मरीज हैं.

health bulletin latest update
हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

हरियाणा का रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. सोमवार को एक दिन में 1266 मरीज ठीक हुए. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में गुरुग्राम से 305, फरीदाबाद से 275, रेवाड़ी से 72 और हिसार से 101 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट 91.36 प्रतिशत हो गया है.

health bulletin latest update
हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

हरियाणा में सोमवार को 15 लोगों की जान कोरोना से गई. अब तक 1810 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. सोमवार को मरने वालों में 1 गुरुग्राम, 3 फरीदाबाद, 3 हिसार, 2 रेवाड़ी, 2 पंचकूला, 1 कुरुक्षेत्र, 1 झज्जर, 1 फतेहाबाद, और 1 जींद से है. वहीं इस समय 206 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 176 ऑक्सीजन सपोर्ट और 30 वेंटिलेटर पर हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में बदल गया है मतदान का तरीका, वोट डालने जाने से पहले ये जरूर जान लें

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 26,94,833 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 25,20,247 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 4,140 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इस समय करीब 53 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रही है.

Last Updated : Nov 3, 2020, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.