चंडीगढ़: आज हरियाणा में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन होगा. यह ड्राई रन प्रदेश के सभी जिलों में होगा. कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण की शुरुआत से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है. राज्य के सभी जिलों में शहरी और ग्रामीण स्थानों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक ड्राई रन चलेगा.
तीन चरणों में होगी वैक्सीनेशन
- पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का कोरोना वायरस का वैक्सीनेशन होगा. इसमें सरकारी और प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ का भी वैक्सीनेशन होगा.
- दूसरे चरण में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों स्टाफ के साथ मीडिया कर्मियों को भी वैक्सीनेशन में शामिल किया जाएगा.
- तीसरे चरण में आम लोगों को वैक्सीनेशन किया जाएगा. इसमें 50 वर्ष से अधिक और बीपी, शुगर ,कैंसर, टीबी जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों को शामिल किया जाएगा.
ड्राई रन होने के बाद क्या होगा?
सरकार ड्राई रन के जरिए एक रिपोर्ट तैयार कर रही है. राज्य स्तर पर गठित टास्क फोर्स इस रिपोर्ट का रिव्यू करेगी. अगर सबकुछ सही रहा था सरकार इसी तरह से वैक्सीनेशन की प्रोसेस को पूरा करेगी वरना कुछ बदलाव की जरूरत होगी तो उन बदलावों को भी जोड़ा जाएगा.
ये पढ़ें- दो घंटे तक हवा में रह सकता है कोरोना वायरस : अध्ययन
क्या होता है ड्राई रन?
कोरोना वैक्सीनेक्शन को लेकर सरकार का प्लान और तैयारी कैसी है, वैक्सीन को लोगों तक कैसे पहुंचाया जाएगा, किस तरह से टीकाकरण को अंजाम दिया जाएगा और वैक्सीनेशन के दौरान क्या परेशानियां आ सकती हैं, इन सभी बातों को जानने के लिए ड्राई रन किया जाता है. इसे हम एक तरह से वैक्सीनेशन का मॉक ड्रिल कह सकते हैं.