चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा सत्र की सातवें दिन की कार्यवाही के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने 28 फरवरी को पेश किए गए बजट को खोखला बताया. उन्होंने कहा कि इस बजट में कुछ भी नहीं निकल कर आया है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि सोमवार को सदन में कांग्रेस ने बजट पर चर्चा की जो मंगलवार को भी जारी रहेगी. वहीं मंगलवार को सरकार की विफलताओं को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन भी करेगी.
प्रदेश पर कर्जा बढ़ रही सरकार-हुड्डा
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार प्रदेश पर कर्जा बढ़ाने का काम कर रही है, जबकि धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा है. हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार सिर्फ कर्जा लो, घी पियो और मर जाओ की नीति पर चल रही है.
मंगलवार को प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा शून्यकाल करवाए जाने की मांग भी की गई, लेकिन सरकार ने वो भी नहीं सुना, क्योंकि सरकार कांग्रेस से बचना चाह रही है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को भी एक बार फिर कांग्रेस की ओर से शून्यकाल की मांग उठाई जाएगी ताकि धान घोटाला, माइनिंग घोटाला जैसे कई मुद्दे उठाए जा सकें.
ये भी पढ़िए: किसान ने रेतीली टिब्बों पर पैदा किया सेब, ऑर्गेनिक दवा तैयार कर किया असंभव को संभव
हाल ही में हुई ओलावृष्टि की वजह से किसानों के नुकसान पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार को स्पेशल गिरदावरी करवानी चाहिए और तुरंत प्रभावित किसानों को मुआवजा जारी करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 3 मार्च यानी की मंगलवार को सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.